27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Raja Raghuvanshi Murder Case: मंगलसूत्र बना मर्डर मिस्ट्री का सबसे बड़ा सुराग, सोनम पर टूटा शक का तीर

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा मर्डर केस में पुलिस को शुरुआत में हादसे का शक था, लेकिन जांच में मिले मंगलसूत्र ने साजिश का राज खोल दिया. सोनम का मंगलसूत्र बैग में मिला, जिससे पुलिस को उस पर गहरा शक हुआ. नई दुल्हन का सुहाग चिन्ह न पहनना पुलिस को खटका और मामला कत्ल की ओर मुड़ गया.

Raja Raghuvanshi Murder Case: चर्चित राजा मर्डर केस में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए आरोपी पत्नी सोनम और उसके साथियों समेत कुल 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. शुरुआती जांच में यह केस मिस्ट्री बनकर सामने आया था, लेकिन पुलिस की सतर्कता और सटीक जांच ने इसे हत्या साबित कर दिया.

ऐसे खुला मर्डर का राज?

2 जून को शिलांग के वाईजे डोंग इलाके में राजा की लाश मिलने के बाद पुलिस को शुरुआत में यह एक्सीडेंट लग रहा था. लेकिन जब जांच आगे बढ़ी और पुलिस सोनम के शिप्रा स्टे होम पहुंची तो वहां से मिले सूटकेस में उसका मंगलसूत्र मिला. यहीं से पुलिस को शक हुआ कि एक नई दुल्हन बिना मंगलसूत्र के क्यों रह रही है.

हनीमून पर नहीं थी कोई कपल फोटो

पुलिस ने बताया कि आमतौर पर हनीमून पर गए कपल सोशल मीडिया पर फोटो या वीडियो शेयर करते हैं, लेकिन सोनम ने कोई पोस्ट नहीं किया. इससे भी पुलिस को शक और गहरा हो गया.

CCTV फुटेज में सामने आया सच

जांच के दौरान मर्डर स्पॉट से 10 किलोमीटर दूर सोनम और एक संदिग्ध शख्स की CCTV फुटेज मिली. पुलिस का मानना है कि ये वही सुपारी किलर है जिसे सोनम ने हत्या के लिए हायर किया था. इसके बाद सोनम वहां से टैक्सी या किसी गाड़ी से फरार हो गई थी.

गिरफ्तार आरोपी भेजे गए पुलिस रिमांड पर

मेघालय पुलिस ने सोनम और उसके कथित साथी राज समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी को 11 जून को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 8 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. अब पुलिस इनसे गहन पूछताछ कर रही है ताकि मर्डर की साजिश की पूरी परतें खोली जा सकें.

यह भी पढ़ें.. Heat Wave Alert: गर्मी का हाहाकार जारी, दिल्ली समेत कई राज्यों में तापमान 45 डिग्री पार

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel