24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोनम के मायके पहुंची मेघालय पुलिस,परिजनों से होगी पूछताछ, राजा रघुवंशी हत्याकांड में खुलेंगे राज

Raja Raghuvanshi Murder Case: देशभर में चर्चा का विषय बन चुकी राजा रघुवंशी हत्याकांड की बिखरी कड़ियां जोड़ने में मेघालय पुलिस जुटी हुई है. इसी सिलसिले में बुधवार को मेघालय पुलिस का एक जांच दल हत्याकांड की मुख्य आरोपी सोनम के इंदौर स्थित मायके पहुंचा. यहीं पुलिस की टीम ने सोनम के परिजनों से पूछताछ […]

Raja Raghuvanshi Murder Case: देशभर में चर्चा का विषय बन चुकी राजा रघुवंशी हत्याकांड की बिखरी कड़ियां जोड़ने में मेघालय पुलिस जुटी हुई है. इसी सिलसिले में बुधवार को मेघालय पुलिस का एक जांच दल हत्याकांड की मुख्य आरोपी सोनम के इंदौर स्थित मायके पहुंचा. यहीं पुलिस की टीम ने सोनम के परिजनों से पूछताछ की. चश्मदीदों ने बताया कि मेघालय पुलिस ने बंद कमरे में सोनम के परिजनों से पूछताछ की. चश्मदीदों ने बताया कि मेघालय पुलिस का दल दो घंटे तक सोनम के मायके में रहा.

सोनम के भाई ने पूछताछ को लेकर कही यह बात

पूछताछ के बाद जब मेघालय पुलिस सोनम के घर से बाहर निकली उसके बाद उसका भाई गोविंद भी कार से कहीं बाहर निकल गया. इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान गोविंद ने संक्षिप्त शब्दों में कहा कि मेघालय पुलिस ने उनसे और उनके परिजनों से सोनम के बर्ताव को लेकर सामान्य पूछताछ की है. वहीं, राजा रघुवंशी हत्याकांड से पहले किसी संजय वर्मा से सोनम की फोन पर कई बार लंबी बातचीत पर पूछे सवाल से गोविंद ने कन्नी काट लिया.

सभी जांच कराने को तैयार- गोविंद

राजा रघुवंशी के परिवार ने मांग की है कि हत्याकांड का पूरा सच सामने लाने के लिए सोनम के परिवार के सभी सदस्यों का नार्को टेस्ट कराया जाना चाहिए. इस मांग पर सोनम के भाई गोविंद ने कहा कि उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है. ऐसे में किसी को शक है तो वह हर तरह की जांच से गुजरने के लिए तैयार हैं.

राजा रघुवंशी परिवार से भी मेघालय पुलिस ने की पूछताछ

इससे पहले मेघालय पुलिस का दल मंगलवार रात राजा रघुवंशी के घर भी पहुंचा था. यहां पुलिस ने उनके परिजनों के बयान दर्ज किए थे.
राजा के बड़े भाई विपिन रघुवंशी ने बताया “मेघालय पुलिस का तीन सदस्यीय दल हमारे घर करीब आधे घंटे तक रहा. दल ने हमसे सोनम के बर्ताव के बारे में सवाल किए. हमसे यह भी पूछा गया कि शादी के बाद सोनम हमारे घर कितने दिन रुकी थी?”

झरने के पास मिला था राजा का शव

23 मई को मेघालय में हनीमून मनाने गए राजा रघुवंशी की साजिशन हत्या में शामिल होने के आरोप में उसकी पत्नी सोनम, उसके कथित प्रेमी राज कुशवाहा और उनके तीन दोस्त- विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को गिरफ्तार किया गया था. रघुवंशी, मेघालय में हनीमून के दौरान 23 मई को लापता हो गए थे और उनका क्षत-विक्षत शव पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा क्षेत्र में एक झरने के पास गहरी खाई में दो जून को मिला था. इसके बाद सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस के सामने आठ जून को देर रात आत्मसमर्पण कर दिया, जबकि कुशवाह समेत चार आरोपियों को मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया गया था.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel