Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी की हत्या मामले में आरोपी उसकी पत्नी सोनम और अन्य आरोपियों को मेघालय पुलिस मंगलवार को सोहरा ले जाएगी. पुलिस वहां घटना का नाटकीय रूपांतरण कर पूरे मामले की कड़ियों को जोड़ने का प्रयास करेगी. राजा की 23 मई को पत्नी सोनम के साथ हनीमून के दौरान हत्या कर दी गई थी. इस मामले में सोनम, उसके प्रेमी राज और तीन अन्य को गिरफ्तार किया गया है.
आरोपियों को सोहरा क्यों ले जा रही है पुलिस
पूर्वी खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेक सायम ने बताया कि क्राइम सीन को दोबारा समझने के लिए सभी आरोपियों को सोहरा ले जाया जा रहा है. इसके लिए उन्हें सोहरा के एक एकांत पार्किंग स्थल और एक घाटी के ऊपर ले जाया जाएगा. राजा रघुवंशी का क्षत-विक्षत शव 2 जून को वेइसाडोंग फॉल्स के पास घाटी में मिला था. उसकी पत्नी सोनम 9 जून को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सामने आई और आत्मसमर्पण किया. पुलिस इस हत्याकांड की हर कड़ी को जोड़ने का प्रयास कर रही है.
प्रेमी राज और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस
इससे पहले पुलिस ने उसके कथित प्रेमी राज और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी मेघालय पुलिस की हिरासत में हैं और एसआईटी मामले की जांच कर रही है. डीजीपी आई नोंग्रांग ने सोमवार को कहा था कि एसआईटी मामले की विभिन्न कोणों से जांच कर रही है. नोंग्रांग ने कहा, ‘‘हम जांच कर रहे हैं कि क्या इस मामले में कुछ और भी है. यह असामान्य है कि शादी के कुछ दिन के भीतर ही वह (सोनम) अपने पति के प्रति इतनी दुश्मनी पाल ले.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी संभावित कोणों की जांच कर रहे हैं. पर्याप्त सबूत हैं और सभी पहलुओं को जोड़ा जा रहा है.’’
एक अधिकारी ने कहा कि एसआईटी ने असम पुलिस और कुछ अन्य राज्यों से भी सहायता मांगी है, जहां आरोपी व्यक्ति अपराध से पहले और बाद में रहे हैं.