24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Raja Raghuvanshi Murder Case : राजा रघुवंशी का अंतिम संस्कार, राज के हाथ में कफन, नई बात आई सामने

Raja Raghuvanshi Murder Case : इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या मामले में नई जानकारी सामने आई है. आरोपी पत्नी सोनम का कथित प्रेमी राज 4 जून को राजा के अंतिम संस्कार में कफन लेकर पहुंचा था. जानें मामले का ताजा अपडेट.

Raja Raghuvanshi Murder Case : इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या मामले में नया खुलासा हुआ है. आरोपी पत्नी सोनम रघुवंशी का कथित प्रेमी राज, 4 जून को राजा के अंतिम संस्कार में पहुंचा था. वह  कफन और माल लेकर वहां आया था. राज सफेद कपड़े पहने राजा के घर के बाहर सीसीटीवी फुटेज में नजर आया. इस संबंध में टाइम्स ऑफ इंडिया ने खबर प्रकाशित की है.

23 मई को मेघालय में हनीमून के दौरान लापता हुए राजा रघुवंशी की लाश 2 जून को ईस्ट खासी हिल्स में बरामद की गई थी. शव 4 जून को इंदौर लाया गया था. उसी दिन सोनम का कथित प्रेमी राज कफन लेकर राजा के घर पहुंचा. राज पर हत्या की साजिश में शामिल होने का आरोप है और फिलहाल जेल में बंद है.

अन्य वीडियो में सोनम का प्रेमी राज नजर आया

राजा रघुवंशी के घर के बाहर लगे सीसीटीवी और अन्य वीडियो में राज नजर आया. बताया जा रहा है कि यह फुटेज 4 जून का है. वह कफन और फूलों की माला लेकर बाहर खड़ा था. एक वीडियो में वह सोनम के पिता को सांत्वना देता भी दिख रहा है. बाद में राजा के परिजनों ने फुटेज चेक कर उसकी मौजूदगी की पुष्टि की. नए सीसीटीवी फुटेज में सामने आया है कि राज अंतिम संस्कार के दौरान बार-बार किसी को कॉल कर रहा है.

राज लगातार सोनम को दे रहा था जानकारी

हत्याकांड के जांचकर्ताओं को शक है कि राज लगातार सोनम को घटनाक्रम की जानकारी दे रहा था. अधिकारी अब यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि उस समय राज किससे संपर्क में था. राजा के भाई विपिन ने बताया कि जब उन्होंने सीसीटीवी देखा, तो उन्हें लगा कि शायद राज, सोनम से बात कर रहा था.

सोनम और ‘प्रेमी’ राज 13 दिन की न्यायिक हिरासत में

सोनम और राज कुशवाहा को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दोनों को 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया. तीन अन्य आरोपी पहले से जेल में हैं. मेघालय के शिलांग की एक अदालत ने दोनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला सुनाया. अधिकारियों ने बताया कि दो मुख्य आरोपियों राजा की पत्नी सोनम और राज की पुलिस हिरासत शनिवार को समाप्त हो गई और मामले की जांच कर रही विशेष जांच टीम ने हिरासत बढ़ाने का अनुरोध नहीं किया.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel