Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघालय पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. पूर्वी खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेक सिम ने बताया कि आरोपी सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाहा ने न सिर्फ अपने रिश्ते को स्वीकार किया है. बल्कि राजा की हत्या की साजिश में शामिल होने की बात भी कबूल की है. पुलिस का कहना है कि अब इस मामले में नार्को टेस्ट की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि उनके पास पर्याप्त सबूत मौजूद हैं.
प्यार के रास्ते में पति बना रोड़ा, बनाई हत्या की साजिश
पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि सोनम और राज का प्रेम-प्रसंग राजा रघुवंशी की हत्या की मुख्य वजह बना. दोनों ने शादीशुदा ज़िंदगी में बाधा बन रहे राजा से छुटकारा पाने की योजना बनाई और मेघालय के ईको पार्क इलाके में उसका गला रेतकर हत्या कर दी. एसपी विवेक सिम ने कहा, “सोनम और राज दोनों राजा की हत्या करना चाहते थे ताकि वे साथ रह सकें. हमने मर्डर सीन को रिक्रिएट भी किया है जिसमें दोनों ने हत्या की पूरी प्रक्रिया समझाई.”
नार्को टेस्ट की नहीं जरूरत, सबूत पर्याप्त
परिवार की ओर से सोनम के नार्को टेस्ट की मांग की गई थी, जिसे पुलिस ने खारिज कर दिया है. विवेक सिम ने कहा, “नार्को टेस्ट की कानूनी वैधता सीमित है. हमारे पास आरोपियों के इकबालिया बयान के अलावा ठोस फॉरेंसिक और परिस्थितिजन्य साक्ष्य भी हैं.”
सबूतों से छेड़छाड़ की आशंका, फ्लैट मालिक से पूछताछ
अब जांच का रुख इंदौर के उस फ्लैट की ओर मुड़ा है, जहां सोनम हत्या के बाद कुछ समय के लिए रुकी थी. यह फ्लैट लोकेंद्र तोमर के नाम है, जो एक इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी का मालिक है. पुलिस को संदेह है कि सोनम ने वहां एक बैग छोड़ा था जिसमें देसी रिवॉल्वर, मोबाइल फोन, राजा के गहने और करीब 5 लाख रुपये नकद थे. बैग के गायब होने से पुलिस को सबूत मिटाने की आशंका है.
अब तक आठ गिरफ्तारियां, कई से होगी पूछताछ
अब तक इस हत्याकांड में 8 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. प्रॉपर्टी डीलर सिलोम जेम्स, सिक्योरिटी गार्ड बलवीर और फ्लैट मालिक लोकेंद्र तोमर को पूछताछ के लिए शिलॉन्ग लाया जाएगा. इन्हें गुरुवार को अदालत में पेश किया जाएगा.