24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा की मां के पैरों पर गिरा सोनम का भाई, कहा- ‘सोनम ने ही की है राजा की हत्या’

Raja Raghuvanshi Murder Case: सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद राजा रघुवंशी के घर उनके परिवार से मिलने के लिए बुधवार को पहुंचे. वह राजा की मां को गले लगाकर फूट-फूटकर रोते हुए नजर आए. उन्होंने कहा है कि अब तक मिले सबूतों के अनुसार, उन्हें विश्वास हो गया है कि सोनम ने ही राजा की हत्या की है. जिस कारण से वह सोनम के साथ सभी संबंध तोड़ रहे हैं और अब वह राजा की ओर से लड़ेंगे.

Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर में राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक नया पहलू सामने आया है. सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद राजा रघुवंशी के घर उनके परिवार से मिलने के लिए बुधवार को पहुंचे. वह राजा की मां को गले लगाकर फूट-फूटकर रोते हुए नजर आए. सोनम के भाई गोविंद ने राजा के परिवार से अपनी बहन की करतूत के लिए माफी मांगी. गोविंद ने कहा कि अब तक मिले सबूतों के अनुसार, उन्हें विश्वास हो गया है कि सोनम ने ही राजा की हत्या की है.

सोनम के परिवार ने तोड़ा उससे रिश्ता

गोविंद ने आगे कहा कि इस मामले में आरोपी सभी लोग राज कुशवाह से जुड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी बहन सोनम से अपने संबंध तोड़ लिए हैं और राजा के परिवार से माफी मांगते हैं. गोविंद के इस बयान से साफ हो गया है कि परिवार ने सोनम से दूरी बना ली है.

“तुम जब सोनम से मिले तब उसे क्यों नहीं मारा?” – राजा की मां

राजा की मां उमा रघुवंशी ने सोनम के भाई गोविंद से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि गोविंद ने उन्हें बताया कि सोनम को फांसी की सजा मिलनी चाहिए. वह कहती हैं कि सोनम का भाई राजा के लिए दुखी है, न कि उसके लिए.

आगे वह कहती हैं कि उन्होंने उनसे पूछा कि क्या वह सोनम से मिले थे. जिस पर गोविंद ने हामी भरते हुए कहा कि वह 3 मिनट के लिए उससे मिले थे. जिस पर राजा की मां कहती हैं, “तुमने उसे तब ही क्यों नहीं मारा?” इस पर गोविंद ने कहा कि उसे मौका नहीं मिला क्योंकि वहां मीडिया और पुलिस मौजूद थी. उमा ने गोविंद के पक्ष में कहा है कि वह दोषी है.

राजा की ओर से सोनम के खिलाफ लड़ेंगे उनके भाई

राजा की हत्या के गुनाह कबूल करने को लेकर गोविंद ने कहा कि सोनम ने खुद को दोषी नहीं माना है और उनके बीच कोई संपर्क नहीं है. उन्होंने कहा कि उन्होंने सोनम के साथ सभी संबंध तोड़ लिए हैं और अब राजा की ओर से लड़ेंगे.

यह भी पढ़े: Raja Raghuvanshi Murder Case: सोनम को था मंगल दोष, पति को मारकर करना चाहिए थी दूसरी शादी, राजा के पिता ने फिर किया दावा | Sonam Mangal Dosha killed her husband and married someone Raja father again claim

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel