Raja Raghuvanshi Murder Case: अपनी पत्नी सोनम के साथ हनीमून मनाने सोहरा आए राजा रघुवंशी की 23 मई को हत्या कर दी गई थी. हत्या के सिलसिले में सोनम, उसके कथित प्रेमी राज और तीन अन्य को गिरफ्तार किया गया है. पूर्वी खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेक सायम ने बताया, ‘‘हम अपराध के दृश्य को फिर से बनाने के लिए सभी आरोपियों को सोहरा ले आए हैं.’’
#WATCH | Raja Raghuvanshi murder case | Meghalaya: Visuals from the crime spot. Police personnel and other investigation teams are present here.
— ANI (@ANI) June 17, 2025
A team of Meghalaya Police has reached the crime spot with three accused, including Sonam Raghuvanshi, for crime scene reconstruction,… pic.twitter.com/QGajt3tcHX
2 जून को राजा का क्षत-विक्षत शव हुआ था बरामद
राजा रघुवंशी का क्षत-विक्षत शव 2 जून को वेइसाडोंग फॉल्स के पास घाटी में मिला था. सोनम की तलाश जारी रही, जो 9 जून की सुबह लगभग 1,200 किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सामने आई और फिर आत्मसमर्पण किया. इससे पहले पुलिस ने उसके कथित प्रेमी राज और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी मेघालय पुलिस की हिरासत में हैं और एसआईटी मामले की जांच कर रही है.
एसआईटी सभी एंगल से कर रही जांच
डीजीपी आई नोंग्रांग ने कहा कि एसआईटी मामले की विभिन्न एंगल से जांच कर रही है. नोंग्रांग कहा, ‘‘हम जांच कर रहे हैं कि क्या इस मामले में कुछ और भी है. यह असामान्य है कि शादी के कुछ दिन के भीतर ही वह (सोनम) अपने पति के प्रति इतनी दुश्मनी पाल ले.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी संभावित एंगल की जांच कर रहे हैं. पर्याप्त सबूत हैं और सभी पहलुओं को जोड़ा जा रहा है.’’ एक अधिकारी ने कहा कि एसआईटी ने असम पुलिस और कुछ अन्य राज्यों से भी सहायता मांगी है, जहां आरोपी व्यक्ति अपराध से पहले और बाद में रहे हैं.