24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Raja Raghuvanshi Murder Case Update: सोनम के दो मददगार जमानत पर रिहा, जानिए कोर्ट में क्या बोले वकील

Raja Raghuvanshi Murder Case Update: राजा रघुवंशी की हत्या के दो सह आरोपी लोकेंद्र सिंह तोमर और बलबीर अहिरवार को कोर्ट द्वारा जमानत दे दी गई है. दोनों पर आरोप है कि राजा की हत्या के बाद इन्होंने सोनम रघुवंशी को शरण दी थी. इसके साथ ही उन पर सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने का भी आरोप है.

Raja Raghuvanshi Murder Case Update: राजा रघुवंशी की हत्या के दो सह-आरोपियों को जमानत दे दी गई है. शिलांग की एक अदालत में आरोपियों ने जमानत के लिए याचिका दायर की थी, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया है. आरोपी लोकेंद्र सिंह तोमर और बलबीर अहिरवार पर आरोप है कि दोनों ने राजा की हत्या की मुख्य आरोपी सोनम की सबूत छिपाने में मदद की थी.

वकील ने क्या कहा?

जानकारी के अनुसार, राजा रघुवंशी की हत्या के सह-आरोपी लोकेंद्र सिंह तोमर और बलबीर अहिरवार ने कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की थी, जिसकी सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की गई. वकील का कहना है कि दोनों व्यक्तियों पर आरोप है कि उन्होंने मुख्य आरोपी को शरण दी और सबूत को छिपाने में मदद की, लेकिन हत्या में प्रत्यक्ष रूप से उनकी भूमिका नहीं है. उनके ऊपर लगाई गई धाराएं जमानती हैं, जिस कारण से कोर्ट ने उनकी जमानत मंजूर की है.

जानकारी के मुताबिक, इंदौर के जिस फ्लैट में सोनम ने राजा की हत्या के बाद ठहरी थी, लोकेंद्र तोमर उसका मालिक था और बलबीर अहिरवार फ्लैट का सिक्योरिटी गार्ड था. दोनों को पुलिस द्वारा सबूतों को छिपाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. पुलिस का कहना है कि लोकेंद्र तोमर ने सोनम को शरण देकर उसे छिपाने की कोशिश की थी.

बताया जा रहा है कि आरोपियों की जमानत से मेघालय पुलिस खुश नहीं है. उन्होंने जमानत पर विरोध जताया है. कोर्ट ने दोनों आरोपियों की जमानत को मंजूरी देते हुए कुछ शर्तें रखी हैं. ट्रायल प्रक्रिया के दौरान दोनों आरोपियों को इन शर्तों का पालन करना होगा.

यह भी पढ़े: जंगल की गुफा में क्या कर रही थी रूसी महिला? हलचल हुई तो पहुंची पुलिस| Russian Woman Found

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel