27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Raja Raghuvanshi Murder: मध्यप्रदेश से मेघालय हनीमून मनाने पहुंचे राजा की हत्या, क्षतविक्षत शव बरामद

Raja Raghuvanshi Murder: मध्य प्रदेश से मेघालय हनीमून मनाने पहुंचे राजा रघुवंशी का क्षतविक्षत शव बरामद हुआ है. मेघालय पुलिस ने खून से सना एक चाकू बरामद किया है, जिसके बारे में उसका मानना ​​है कि इसका इस्तेमाल राजा रघुवंशी की हत्या में किया गया है, जो राज्य में हनीमून मनाने के दौरान अपनी पत्नी के साथ लापता हो गए थे.

Raja Raghuvanshi Murder: मेघालय पुलिस ने सोमवार को जिस खाई से राजा का शव बरामद किया गया था, उससे कुछ ही किलोमीटर दूर मावक्मा गांव से एक रेनकोट मिला है जिसके बारे में माना जा रहा है कि यह भी इसी दंपति का है. पूर्वी खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेक सियेम ने बताया, ‘‘हमने कल इलाके की तलाशी के दौरान खून से सना एक दाओ (एक प्रकार का चाकू) बरामद किया है. खोज और बचाव दल ने आज मावक्मा से एक रेनकोट भी बरामद किया है.’’ जहां राजा का क्षतविक्षत शव मिला था, उस जगह और सोहरारिम के बीच मावक्मा स्थित है. सोहरारिम में लावारिस स्थिति में एक स्कूटर मिला था. राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी ने इसी स्कूटर का इस्तेमाल किया था.

राजा की पत्नी सोनम की तलाश जारी

राजा की पत्नी सोनम की तलाश जारी है और इस काम में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल जोर-शोर से लगा है. पुलिस के मुताबिक बरामद रेनकोट से जांच में और सुराग मिल सकते हैं. खोजी टीम तलाशी अभियान में ड्रोन, खोजी कुत्तों और पर्वतारोहियों का इस्तेमाल कर रही हैं.

दंपति 22 मई को किराये के स्कूटर से मावलखियात गांव पहुंचे थे

पुलिस के अनुसार, राजा दंपति 22 मई को किराये के स्कूटर से मावलखियात गांव पहुंची था. दोनों नोंगरियात गांव में प्रसिद्ध जड़ों वाले पुल को देखने के लिए घाटी से 3,000 से अधिक सीढ़ियां उतर कर नीचे पहुंचे थे, जहां वे रात भर रुके. अगली सुबह वे होमस्टे से चले गए. 24 मई को, उनका स्कूटर शिलांग से सोहरा जाने वाली सड़क के किनारे एक कैफे के बाहर लावारिस पाया गया.

टैटू की मदद से शव की हुई पहचान

पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘‘राजा के परिवार ने उसके दाहिने हाथ पर एक विशिष्ट टैटू की मदद से शव की पहचान की, जिस पर ‘राजा और एक महिला’ लिखा था. घटनास्थल से एक सफेद शर्ट, टैबलेट की एक पट्टी, एक स्मार्टफोन की स्क्रीन का हिस्सा और एक स्मार्टवॉच जब्त की गयी.’’

राजा के सोने की अंगूठियां, सोने की चेन और बटुआ गायब

राजा के भाई वी रघुवंशी ने कहा, ‘‘ चूंकि मेरे भाई की सोने की अंगूठियां, सोने की चेन और उसका बटुआ गायब है, इसलिए हमें संदेह है कि यह हत्या है. हम प्रशासन से अनुरोध करते हैं कि वे इस मामले की जांच सीबीआई से करवाएं.’’

हत्या का मामला दर्ज

हत्या का मामला दर्ज किया गया है जिसकी जांच एक विशेष जांच दल (एसआईटी) कर रहा है और उस दल का नेतृत्व एसपी स्तर के एक अधिकारी कर रहे हैं और दल में डीएसपी रैंक के चार अधिकारी उनकी सहायता कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि सोहरा चेरापूंजी के नाम से भी जाना जाता है और वहां भारी बारिश हो रही है, जिससे खोज एवं बचाव अभियान प्रभावित हुआ है.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel