Rajasthan Bullet Train Project: देश की पहली बुलेट ट्रेन अब सिर्फ मुंबई-अहमदाबाद तक सीमित नहीं रहेगी. राजस्थान के लिए एक ऐतिहासिक क्षण आने वाला है, क्योंकि जल्द ही दिल्ली से अहमदाबाद के बीच 878 किलोमीटर लंबे हाई स्पीड रेल कॉरिडोर पर बुलेट ट्रेन 350 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने लगेगी. इस परियोजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) पूरी हो चुकी है और राजस्थान का इसमें बड़ा योगदान होगा.
राजस्थान से गुजरेगा 657 किलोमीटर लंबा ट्रैक
इस पूरे कॉरिडोर का करीब 75% हिस्सा यानी 657 किलोमीटर हिस्सा राजस्थान से होकर गुजरेगा. इस रूट में राज्य के सात प्रमुख जिले शामिल होंगे अलवर, जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर और डूंगरपुर. इन जिलों के कुल 335 गांव इस हाई स्पीड रेल नेटवर्क का हिस्सा बनेंगे.
यहां बनेंगे बुलेट ट्रेन स्टेशन
राजस्थान में कुल 9 स्टेशन प्रस्तावित किए गए हैं:
- बहरोड़ (अलवर)
- शाहजहांपुर
- जयपुर
- अजमेर
- किशनगढ़
- विजयनगर (भीलवाड़ा)
- चित्तौड़गढ़
- उदयपुर
- डूंगरपुर (खैरवाड़ा)
जोधपुर को नहीं मिलेगा सीधा फायदा, बनेगा टेस्ट ट्रैक
हालांकि जोधपुर को इस रूट में शामिल नहीं किया गया है, लेकिन नागौर जिले के नावां कस्बे, जो जोधपुर मंडल के अंतर्गत आता है, वहां बुलेट ट्रेन के लिए 64 किलोमीटर लंबा टेस्ट ट्रैक बनाया जा रहा है. इस ट्रैक पर बुलेट ट्रेन का हाई स्पीड ट्रायल किया जाएगा. इस निर्माण पर 800 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं.
उदयपुर को मिलेगा सबसे बड़ा लाभ
इस पूरे रूट में उदयपुर जिले में सबसे लंबा ट्रैक प्रस्तावित है 127 किलोमीटर का. यह हिस्सा पांच नदियों के ऊपर से गुजरेगा और यहां 8 सुरंगें भी बनाई जाएंगी. इससे न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि व्यापार और स्थानीय विकास में भी तेजी आएगी.
रूट मैप: दिल्ली से अहमदाबाद
ट्रैक की शुरुआत दिल्ली के द्वारका सेक्टर-21 से होगी और यह गुरुग्राम, मानेसर, रेवाड़ी होते हुए राजस्थान के शाहजहांपुर से राज्य में प्रवेश करेगा. इसके बाद यह ट्रैक जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और डूंगरपुर से होकर गुजरते हुए अहमदाबाद पहुंचेगा.
कब दौड़ेगी बुलेट ट्रेन?
हालांकि अभी परियोजना के शुरू होने की सटीक तारीख घोषित नहीं की गई है, लेकिन रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में बताया था कि दिल्ली-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की DPR पूरी हो चुकी है और इसकी व्यवहारिकता का अध्ययन चल रहा है. जल्द ही इसके निर्माण कार्य की घोषणा हो सकती है.