Rajasthan Heavy Rain: मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, पूर्वी भारत के ऊपर बना दबाव का क्षेत्र आज झारखंड और आसपास के क्षेत्रों के ऊपर है. इसके अगले 24 घंटों में आगे बढ़ने की पूरी संभावना है. इसके प्रभाव से पिछले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान में भारी से अतिभारी बारिश हुई. सबसे अधिक बारिश दौसा में 158 मिलीमीटर दर्ज की गई.
आज इन इलकों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार आज शनिवार को कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी से अतिभारी बारिश व अजमेर, जोधपुर, जयपुर, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: अगले 24 घंटों तक महाराष्ट्र में बारिश का तांडव, IMD की चेतावनी के बाद पालघर में स्कूलों की छुट्टी
30 जुलाई तक राजस्थान में होगी अत्यधिक भारी बारिश
मौसम केंद्र के अनुसार, दक्षिण-पूर्वी व पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 27 से 28 जुलाई के दौरान कहीं-कहीं भारी, अतिभारी बारिश और कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश होगी. पूर्वी राजस्थान में भारी से अति भारी बारिश का दौर 29-30 जुलाई को भी जारी रहने का अनुमान है. इसी तरह जोधपुर, बीकानेर संभाग में भी आगामी 4-5 दिन बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने व कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है.