Rajasthan Rain Alert : राजस्थान के कई इलाकों में 14 जून से मानसून पूर्व बारिश होने की संभावना है. इससे लोगों को कई दिन की प्रचंड गर्मी से राहत मिल सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के जयपुर केंद्र की ओर से यह जानकारी दी गई. विभाग के अनुसार, उत्तर पश्चिमी राजस्थान व आसपास में एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है. एक पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय है जिसके प्रभाव से उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, कोटा, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में बादल गरजने, 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने तथा बारिश होने की संभावना है.
20 जून से बढ़ जाएगी बारिश की तीव्रता
मौसम विभाग के अनुसार राज्य में आंधी बारिश की गतिविधियां आगामी दिनों में जारी रहने और 20 जून से बारिश की तीव्रता व क्षेत्र में और बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है. विभाग ने संभावना जताई है कि आंधी बारिश के असर से आगामी 48 घंटे में अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस गिरावट हो सकती है. इससे लोगों को कई दिन की भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है.
राजस्थान में गर्मी का रिकॉर्ड टूटा
राजस्थान में शुक्रवार को भीषण गर्मी का प्रकोप जारी रहा और सीमावर्ती शहर गंगानगर में अधिकतम तापमान 49.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जयपुर स्थित मौसम केंद्र के अनुसार, शुक्रवार को गंगानगर में अधिकतम तापमान सामान्य से 7.9 डिग्री अधिक 49.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम में सबसे अधिक है. शहर में 14 जून 1934 को अधिकतम तापमान 50 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
मौसम विभाग के मुताबिक, चुरू में अधिकतम तापमान 47.6 डिग्री, जैसलमेर में 46.9 डिग्री, बीकानेर में 46.4 डिग्री, जोधपुर में 46.3 डिग्री, फलोदी व बाड़मेर में 46.2 डिग्री, पिलानी में 45.4 डिग्री, लूणकरणसर में 45.2 डिग्री, पाली व फतेहपुर में यह 45 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 44.9 डिग्री, संगरिया में 44.6 डिग्री, झुंझुनू में 44.5 डिग्री, नागौर में 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी जयपुर में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस रहा.