24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘शौर्य दिवस’ : बोले राजनाथ सिंह- धर्म के नाम पर कितना खून बहाया गया, उसका कोई हिसाब नहीं

रक्षा मंत्री ने कहा कि कश्मीरियत के नाम पर आतंकवाद का तांडव इस प्रदेश में नजर आया. इसका कोई वर्णन नहीं किया जा सकता है. धर्म के नाम पर कितना खून बहाया गया, उसका कोई हिसाब नहीं है. आतंकी तो बस हिंदुस्तान को लक्ष्य करके अपने मंसूबों को अंजाम देना जानते हैं.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बडगाम में भारतीय सेना द्वारा आयोजित ‘शौर्य दिवस’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस अवसर पर रक्षा मंत्री ने पड़ोसी मुल्क पाकिस्‍तान पर करारा हमला किया. उन्होंने कहा कि 1947 में भारत और पाकिस्तान के बीच विभाजन की कथा लिखने का काम किया गया. इस कथा की रक्तिम स्याही अभी सूखी भी न थी कि पाकिस्तान ने हमारे साथ विश्वासघात कर दिया. विभाजन के कुछ ही दिनों के अंदर पाकिस्तान का जो चरित्र सामने आया, वो कल्पना से परे थी.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि वर्तमान में भारत की जो एक विशाल इमारत हमें दिखाई दे रही है, वह हमारे वीर योद्धाओं के बलिदान के कारण ही संभव हो पाया है. यह वीर योद्धाओं की नींव पर ही टिकी हुई है. उन्होंने कहा कि भारत नाम का यह विशाल वटवृक्ष, उन्हीं वीर जवानों के खून और पसीने से अभिसिंचित है. हमने जम्मू कश्मीर और लद्दाख में अपनी विकास यात्रा अभी शुरू की है.

धर्म के नाम पर बहाया गया खून

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर के बडगाम में कहा कि आज का यह शौर्य दिवस, उन वीर सेनानियों की कुर्बानियों और बलिदान को ही याद करने के लिए मनाया जा रहा है. आज का यह दिवस, उनके त्याग और समर्पण को हृदय से नमन करने का दिवस है. आगे रक्षा मंत्री ने कहा कि कश्मीरियत के नाम पर आतंकवाद का तांडव इस प्रदेश में नजर आया. इसका कोई वर्णन नहीं किया जा सकता है. धर्म के नाम पर कितना खून बहाया गया, उसका कोई हिसाब नहीं है. आतंकी तो बस हिंदुस्तान को लक्ष्य करके अपने मंसूबों को अंजाम देना जानते हैं.

Also Read: ‘डर्टी बम’ फोड़कर रूस को उकसा सकता है यूक्रेन, रूसी रक्षा मंत्री ने राजनाथ सिंह के सामने जताई चिंता

यहां चर्चा कर दें कि बडगाम में भारतीय सेना द्वारा आयोजित ‘शौर्य दिवस’ कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ उपराज्यपाल मनोज सिन्हा मौजूद रहे.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel