23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खालिस्तानी संगठन SFJ पर अमेरिका करे कड़ी कार्रवाई! तुलसी गबार्ड से मुलाकात में बोले राजनाथ सिंह

Tulsi Gabbard Meets Rajnath Singh: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिकी खुफिया प्रमुख तुलसी गबार्ड के साथ सोमवार को मुलाकात की. बैठक में राजनाथ सिंह ने खालिस्तानी चरमपंथियों के खिलाफ अमेरिकी से कड़ी कार्रवाई करने को कहा है.

Tulsi Gabbard Meets Rajnath Singh: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड ने सोमवार को कई मुद्दों पर बात की. रक्षा सूचना से लेकर भारत अमेरिकी सामरिक संबंधों को और मजबूत करने पर दोनों नेताओं ने फोकस किया. मुलाकात के बाद राजनाथ ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा कि उन्हें अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया प्रमुख से मिलकर खुशी हुई और उन्होंने भारत-अमेरिका साझेदारी को और मजबूत बनाने के तरीकों पर चर्चा की. इससे पहले तुलसी गबार्ड ढाई दिन की यात्रा पर रविवार को दिल्ली पहुंची. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन के किसी शीर्ष अधिकारी की भारत की पहली उच्चस्तरीय यात्रा है.

सिख फॉर जस्टिस के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे अमेरिका- राजनाथ सिंह

सोमवार को अमेरिकी खुफिया प्रमुख तुलसी गबार्ड के साथ मुलाकात के दौरान केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सिख फॉर जस्टिस संगठन की भारत विरोधी गतिविधियों पर चर्चा की. न्यूज एजेंसी एएनआई के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राजनाथ सिंह ने तुलसी गबार्ड से गुरपतवंत सिंह पन्नू और खालिस्तानी संगठन एसएफजे पर चिंता जाहिर करते हुए अमेरिकी सरकार से इस संगठन पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा. मुलाकात को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यह भी कहा “हमने भारत-अमेरिका साझेदारी को और गहरा करने के उद्देश्य से रक्षा और सूचना साझा करने समेत कई मुद्दों पर चर्चा की.”

अजीत डोभाल से भी तुलसी गबार्ड ने की मुलाकात

इससे पहले रविवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और तुलसी गबार्ड के बीच मुलाकात हुई थी. ऐसा माना जा रहा है कि अजीत डोभाल और तुलसी गबार्ड ने बैठक में भारत-अमेरिका वैश्विक रणनीतिक साझेदारी और खुफिया जानकारी साझा करने के तंत्र को और मजबूत करने पर बात की. इसके अलावा दोनों ने सुरक्षा क्षेत्र में मिलकर काम करने के तरीकों पर भी चर्चा की.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel