23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BJP में शामिल हुए राज्यसभा के ये सांसद, राष्ट्रपति ने किया था मनोनीत

BJP: लोकसभा का उच्च सदन यानी राज्यसभा में अब भाजपा सांसदों की संख्या बढ़ 86 से बढ़कर 87 हो गई है.

BJP News: राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. इसके बाद उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 30 जनवरी 2024 को सतनाम सिंह सिंधू को राज्यसभा सदस्य के रूप में मनोनीत किया था. बीजेपी ने जेपी नड्डा और सतनाम सिंधू के मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की है.

राज्यसभा में बढ़ी BJP की संख्या 

संसद का उच्च सदन यानी राज्यसभा में अब भाजपा सांसदों की संख्या बढ़ 86 से बढ़कर 87 हो गई है. दलबदल विरोधी कानून के तहत राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत सांसद राज्यसभा में मनोनयन के 6 महीने के अंदर किसी भी राजनीतिक पार्टी में शामिल हो सकते हैं. सतनाम सिंह संधू 30 जनवरी 2024 को मनोनीत हुए थे. इस तरह उनके पास किसी भी राजनीति पार्टी का सदस्य बनने के लिए 30 जुलाई तक का समय था.

सतनाम सिंह संधू कौन हैं?

सतनाम सिंह संधू चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति और जाने-माने शिक्षाविद हैं. उन्हें इसी साल जनवरी में राज्यसभा का मनोनीत सांसद नियुक्त किया था. उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राज्यसभा की सदस्यता हासिल करने पर सतनाम संधू को बधाई दी थी.

National Trending Videos:

Also Read: Budget session: बजट सत्र गाली देने के लिए नहीं है, किरेन रिजिजू ने कहा

Janardan Pandey
Janardan Pandeyhttps://www.prabhatkhabar.com/
जनार्दन पांडेय मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट हैं। डिजिटल जर्नलिज्म में स्पेशलाइजेशन। एक दशक से डिजिटल कंटेंट बिजनेस पर काम। हाईपरलोकल कंटेंट, सिनेमा और क्रिकेट से अधिक लगाव। प्रभात खबर समूह में डिजिटल हेड (RE-Digital) पद पर कार्यरत। 📩 संपर्क : [email protected]

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel