23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rajya Sabha : राज्यसभा में किसान और मजदूर के बेटे आमने-सामने, हुआ जबरदस्त हंगामा

Rajya Sabha : राज्यसभा में जोरदार बहस देखने को मिली. सभापति जगदीप धनखड़ पर कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खरगे ने तंज कसा. जानें आखिर ऐसा क्या हुआ.

Rajya Sabha : राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खरगे के बीच तीखी बहस देखने को मिली. धनखड़ ने भड़कते हुए कहा कि मैं किसान का बेटा हूं. मैं झुकता नहीं. इसपर खरगे ने पलटवार करते हुए कहा,”आप किसान के बेटे हैं तो मैं मजदूर का बेटा हूं. आप सदन को परंपरा से चलाइए.”

जुबानी जंग के दौरान खरगे ने कहा, “अगर आप किसान के बेटे हैं तो मैं मजदूर का बेटा हूं. आप कह रहे हैं कि हम किसान के बेटे का अपमान कर रहे हैं. मैं कहना चाहता हूं कि मैं मजदूर का बेटा हूं.” खरगे ने कहा कि हम यहां आपकी तारीफ सुनने नहीं आए हैं. इस पर जवाब देते हुए धनखड़ ने कहा कि मुझे पता है कि आप किसकी तारीफ करना चाहते हैं.

Read Also : Parliament Winter Session: राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खरगे के बीच तीखी बहस

राज्यसभा में चेयरमैन जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर हंगामा हुआ. धनखड़ ने कहा, ”मैं अपने देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दूंगा. आपको (विपक्ष को) 24 घंटे एक ही काम है. मैंने बहुत कुछ सहन किया है…आपको प्रस्ताव लाने का अधिकार है, लेकिन आप संविधान का अपमान कर रहे हैं.

सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच हंगामा हुआ, जिसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही 16 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी गई.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel