24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ram Navami in West Bengal : पश्चिम बंगाल में गूंजा जय श्री राम, बीजेपी और टीएमसी आमने–सामने

Ram Navami in West Bengal : बंगाल में रामनवमी का जश्न शुरू हो चुका है. राज्य में की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. बीजेपी और टीएमसी के बीच बयानों का दौर जारी है. बीजेपी ने कहा कि समारोह को जबरन रोकना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वहीं टीएमसी ने कहा कि बीजेपी रामनवमी को एक राजनीतिक आयोजन में बदलने की कोशिश कर रही है.

Ram Navami in West Bengal  : पश्चिम बंगाल में रविवार सुबह रामनवमी का पर्व शोभायात्राओं और ‘जय श्री राम’ के नारों के साथ शुरू हो चुका है. इस दौरान लाखों श्रद्धालु सड़कों पर उमड़ पड़े. यहां सुरक्षा के व्यापक इंतेजाम किए गए हैं. रामनवमी पर्व के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. सड़कों पर उत्सव का माहौल नजर आ रहा है. भगवा रंग के झंडे, भक्ति संगीत और रामायण के दृश्यों को दर्शाती झांकियां उत्सव की भव्यता को बढ़ा रही हैं.

समारोह को जबरन रोकना बर्दाश्त नहीं: बीजेपी

केवल कोलकाता में 60 से ज्यादा शोभायात्राएं आयोजित करने का कार्यक्रम है. इसके लिए लगभग 4,000 से 5,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. उप आयुक्त और संयुक्त आयुक्त रैंक के वरिष्ठ अधिकारियों को शोभायात्राओं के रास्तों पर सुरक्षा की निगरानी का काम सौंपा गया है. बीजेपी की राज्य इकाई के प्रमुख सुकांत मजूमदार ने कहा, “रामनवमी पर आयोजित अनेक कार्यक्रमों में लाखों लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. मैं राज्य सरकार से आग्रह करूंगा कि वह व्यवस्था करे ताकि शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाया जा सके. समारोह को जबरन रोकने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. रामनवमी का जश्न मनाया जाएगा, चाहे आप कुछ भी करें.”

यह भी पढ़ें : Madhya Pradesh: फर्जी डॉक्टर का ‘खूनी खेल’, कार्डियोलॉजिस्ट बन 7 मरीजों की ले ली जान, मची खलबली

सदन में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी अपने नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र में राम मंदिर की आधारशिला रखने वाले हैं और उन्होंने हावड़ा तथा पूर्व मेदिनीपुर में भी कार्यक्रम आयोजित किए हैं. विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और हिंदू जागरण मंच सहित बीजेपी से संबद्ध हिंदूवादी संगठन भी पश्चिम बंगाल में शोभायात्राएं आयोजित कर रहे हैं. इस बीच राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने बीजेपी पर इस अवसर को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश करने का आरोप लगाया है.

सीसीटीवी का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल

तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा, “बीजेपी रामनवमी को एक राजनीतिक आयोजन में बदलने की कोशिश कर रही है. वे विकास की राजनीति में नहीं हैं, बल्कि धर्म के नाम पर राजनीति करना चाहते हैं और अशांति पैदा करना चाहते हैं. बंगाल इसे बर्दाश्त नहीं करेगा.” पुलिस सूत्रों ने बताया कि सभी शोभायात्राओं की निगरानी के लिए ड्रोन और सीसीटीवी का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जा रहा है. कोलकाता के एंटाली, कोसीपुर, खिदरपुर और चितपुर जैसे संवेदनशील स्थानों पर त्वरित प्रतिक्रिया दल भी तैनात किए गए हैं.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel