24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ram Navami Violence : कोलकाता में रामनवमी की शोभायात्रा पर किया गया हमला, बीजेपी सांसद ने शेयर किया वीडियो

Ram Navami Violence : बीजेपी सांसद सुकांता मजूमदार ने एक्स पर हिंसा की बात कही है. उन्होंने लिखा– रामनवमी की शोभायात्रा जैसे ही लौटी, कोलकाता के पार्क सर्कस सेवन पॉइंट इलाके में हिंदूओं पर हमला किया गया. गाड़ियों पर पत्थर बरसाए गए. इससे गाड़ियों को विंडशील्ड चकनाचूर हो गए. देखें मजूमदार ने क्या वीडियो किया शेयर.

Ram Navami Violence : पश्चिम बंगाल से रामनवमी में हिंसा की खबर आई. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और सांसद डॉ. सुकांता मजूमदार ने देर रात दावा किया कि शोभायात्रा पर हमला किया गया. उन्होंने कहा कि कोलकाता के पार्क सर्कस सेवन पॉइंट इलाके में यह हमला हुआ. मजूमदार ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर हमले का वीडियो शेयर किया. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा– रामनवमी जुलूस के वापस लौटने पर पार्क सर्कस सेवन पॉइंट इलाके में हिंदू श्रद्धालुओं पर बर्बर हमला किया गया. भगवा झंडा ले जाने के कारण वाहनों पर पत्थर बरसाए गए. विंडशील्ड तोड़ दिए गए. अराजकता फैलाई गई. शोभायात्रा को टारगेट किया गया. पुलिस कहां थी? पोस्ट  को कोलकाता पुलिस को टैग किया गया.

सुकांता मजूमदार ने आगे लिखा– निर्दोष हिंदुओं की रक्षा के लिए एक भी कदम नहीं उठाया गया. यह कायरतापूर्ण काम है. रामनवमी के दौरान एकजुट बंगाली हिंदुओं की दहाड़ ने व्यवस्था को हिला दिया. ममता की लाड़ली “शांति वाहिनी” शांतिपूर्ण नहीं है – वे घबराए हुए हैं. डरे हुए हैं! यह जान लें कि यह तो बस शुरुआत है. हम कोलकाता से वादा करते हैं – अगले साल, पार्क सर्कस से और भी बड़ा और जोरदार रामनवमी जुलूस निकलेगा. वही पुलिसवाले जो आज चुप रहे? वे हम पर फूल बरसाएंगे.

राज्यपाल ने ममता सरकार की सराहना की

इधर, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने राज्य में रामनवमी पर्व पर शांति सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार की रविवार को सराहना की. बोस ने कहा कि इस वर्ष रामनवमी के उत्सव के दौरान ‘राजनीतिक कीचड़ उछालने और हिंसा’ के पहले के अनुभव अबकी बार बीती बात प्रतीत हुए. राजभवन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘हाल के दिनों में और कई वर्षों में पहली बार, पूरे पश्चिम बंगाल में रामनवमी शांतिपूर्ण तरीके से मनाई गई. सभी के सम्मिलित प्रयास रंग लाए हैं.’’ बोस ने कहा कि राज्य सरकार और राजनीतिक दलों ने यह सुनिश्चित करने के लिए हाथ मिलाया है कि रामनवमी हर्षोल्लास के साथ मनाई जाए.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel