Next Vice President: जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद से सियासी हलकों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है कि अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा? अगले उपराष्ट्रपति को लेकर संभावित नामों पर चर्चा हो रही है. इसी बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि अगला उपराष्ट्रपति बिहार से हो सकता है, जिसमें एक चौंकाने वाला नाम सामने आया है. वह कोई और नहीं बिहार के पूर्व सीएम और भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर के बेटे रामनाथ ठाकुर हैं. वर्तमान में रामनाथ ठाकुर जेडीयू कोटे से राज्यसभा के सांसद है. (Who will be next Vice President)
जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद चर्चा तेज
हालांकि, उपराष्ट्रपति पद के लिए संभावित चेहरों में रामनाथ ठाकुर का नाम यूं ही नहीं सुर्खियों में आ गया. सियासी गलियारों में इस नाम की चर्चा उस समय शुरू हुई, जब बुधवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद जेपी नड्डा ने मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद से खबर आने लगी कि उपराष्ट्रपति पद की रेस में रामनाथ ठाकुर का भी नाम दौड़ रहा है. ऐसा इसलिए हो रहा है कि आने वाले अक्टूबर-नवंबर महीने में बिहार में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में राज्य के एक सम्मानित और अनुभवी नेता माने जाते हैं. हालांकि, जानकारी के मुताबिक, जेपी नड्डा और रामनाथ ठाकुर के बीच मुलाकात राज्य में चल रही विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर हुई है.
कौन हैं रामनाथ ठाकुर?
रामनाथ ठाकुर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के बेटे हैं. ठाकुर जेडीयू के राज्यसभा सांसद हैं. उनका राजनीतिक सफर साल 2005 से शुरू हुआ, जब राज्य में सीएम नीतीश के नेतृत्व में NDA की सरकार में गन्ना मंत्री बनाए गए थे. इसके बाद 2010 तक राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं. वर्तमान में राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर मोदी सरकार में कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री भी हैं.

क्यों जरूरी ये नाम
केंद्र में नरेंद्र मोदी को बिना किसी रुकावट के सरकार चलाने के लिए जेडीयू और टीडीपी सहित कई सहयोगी पार्टियों का साथ चाहिए. यही वजह है कि जेडीयू के किसी नेता को देश के दूसरा सबसे बड़ा संवैधानिक पद पर बैठाने से बीजेपी को फायदा हो सकता है. इसके अलावा, आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में भी NDA को फायदा हो सकता है.
उपराष्ट्रपति पद पर इन नामों की भी हो रही चर्चा
जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद से ही कई नेताओं के नाम पर चर्चा शुरू हो गई थी. इनमें राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और बिहार के सीएम नीतीश कुमार का नाम शामिल है. हालांकि, उपराष्ट्रपति पद के लिए अभी सिर्फ संभावित चेहरों पर ही चर्चा चल रही है, नामों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.