24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ratan Tata: रतन टाटा की बिगड़ी तबीयत, मुंबई के अस्पताल में हैं भर्ती

Ratan Tata: भारत के दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा की तबीयत खराब है. उन्‍हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें, सोमवार को भी उनकी सेहत को लेकर खबर आई थी. जिसे बाद में खुद रतन टाटा ने खारिज कर दिया था.

Ratan Tata: देश के बड़े उद्योगपति और टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा की हालत गंभीर है. उन्हें उम्र संबंधी परेशानी के कारण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रतन टाटा को आईसीयू में रखा गया है. रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि उनकी उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें, इससे पहले सोमवार को भी उनके अस्पताल में भर्ती होने की खबरें आई थीं. हालांकि बाद में उन्होंने खुद ही इस खबर को खारिज कर दिया था.

अफवाहों को टाटा ने किया था खारिज
रतन टाटा ने सोमवार को कहा था कि उनके स्वास्थ्य के बारे में चिंता का कोई कारण नहीं है. वह अस्पताल रेगुलर स्वास्थ्य जांच के लिए गये थे. उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती होने की खबरों को अफवाह करार देते हुए कहा था कि ये दावे निराधार हैं. सोमवार को उन्होंने कहा कि उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है और वे उम्र संबंधी बीमारियों के लिए जांच करवा रहे हैं.

Ratan Tata
Ratan tata: रतन टाटा की बिगड़ी तबीयत, मुंबई के अस्पताल में हैं भर्ती 3

1991 में बने थे टाटा संस के चेयरमैन
रतन टाटा ने मार्च 1991 से दिसंबर 2012 तक नमक से लेकर सॉफ्टवेयर तक बनाने वाली कंपनी टाटा संस के अध्यक्ष के रूप में टाटा समूह का नेतृत्व किया. चेयरमैन बनने के बाद रतन टाटा ने टाटा ग्रुप को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाया था. अपने स्वास्थ्य को लेकर उठ रहे सवाल के जवाब में उन्होंने बीते दिनों कहा था कि मैं वर्तमान में अपनी उम्र से संबंधित चिकित्सा स्थितियों के कारण चिकित्सा जांच से गुजर रहा हूं. चिंता का कोई कारण नहीं है. मैं अच्छा हूं.

मीडिया में किया गया था दावा
बता दें मीडिया की खबरों में दावा किया गया था कि लो ब्लड प्रेशर होने के बाद रतन टाटा को सोमवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल ले जाया गया था. हालांकि इसके बाद उन्होंने अपनी एक पोस्ट में कहा था कि मैं अपने स्वास्थ्य को लेकर चल रही हालिया अफवाहों से अवगत हूं और मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि ये दावे निराधार हैं. भाषा इनपुट के साथ

Also Read: UP News: डीएसपी जिया-उल-हक हत्याकांड में सभी 10 दोषियों को मिली उम्रकैद, लाठी डंडे से पीट-पीटकर ले ली थी जान

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel