22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरकार ने बंद की 2000 के नोटों की सप्लाई, एटीएम से निकलेंगे सिर्फ सौ, दो सौ और पांच सौ के नोट, जानें इस दावे का सच…

PIB Fact check: भारतीय रिजर्व बैंक(RBI) ने 2000 रुपये के नोटों की आपूर्ति बंद कर दी है जिसके कारण एटीएम से केवल 100, 200 व 500 रूपये के नोट ही निकाले जा सकेंगे. यह खबर सोशल मीडिया में वायरल है. बताया जा रहा है कि एक न्यूज आर्टिकल में इस बात का दावा किया जा रहा है कि रिजर्व बैंक ने दो हजार रुपये के नोटों की आपूर्ति बंद कर दी है.

PIB Fact check : भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोटों की आपूर्ति बंद कर दी है जिसके कारण एटीएम से केवल 100, 200 व 500 रूपये के नोट ही निकाले जा सकेंगे. यह खबर सोशल मीडिया में वायरल है. बताया जा रहा है कि एक न्यूज आर्टिकल में इस बात का दावा किया जा रहा है कि रिजर्व बैंक ने दो हजार रुपये के नोटों की आपूर्ति बंद कर दी है.

वायरल खबर में यह दावा भी किया जा रहा है कि आरबीआई ने 2 हजार के नोट वाले कैलिबर निकालने का आदेश बैंकों को दिया है, जिसके कारण सेंट्रल बैंक ने अपने 58 एटीएम से दो हजार के नोट वाले कैलिबर निकाल दिया है.

इस खबर के वायरल होने के बाद लोगों में यह भ्रम फैल गया है कि सरकार कहीं दो हजार के नोट को बंद तो नहीं करने जा रही है. यह खबर लोगों के लिए नोटबंदी की खबर जैसी हो गयी है. लोगों को ऐसा लग रहा है कि कहीं एकबार फिर उन्हें नोट वापस करने के लिए बैंकों में लाइन ना लगानी पड़े.

इस वायरल खबर की सच्चाई का पता लगाने के लिए PIB ने Fact check किया, जिसमें इस बात का खुलासा हुआ कि यह खबर पूरी तरह फर्जी है. भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को दो हजार रुपये के नोट की आपूर्ति बंद नहीं की है. इसलिए ऐसा बिलकुल नहीं है कि एटीएम से दो हजार रुपये के नोट नहीं निकलेंगे. पीआईबी ने अपने फैक्ट चेक में इस खबर को फेक बताया है कि और सावधान रहने के को कहा है ताकि ऐसी खबरों को प्रचारित ना किया जाये.

Also Read: School Reopen Latest Updates : देश में स्कूल खोलने की तैयारी,CISCE ने राज्यों से मांगी अनुमति, लिखा पत्र

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel