23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Republic Day 2025: कर्तव्य पथ पर पहली बार दिखेगा ‘प्रलय’, भारत सैन्य शक्ति का करेगा प्रदर्शन

Republic Day 2025: भारत आज अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर कर्तव्य पथ पर देश अपनी सैन्य शक्ति और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन कर रहा है.

Republic Day 2025: आज संविधान के लागू होने का ‘प्लेटिनम जुबली’ भी मनाया जा रहा है. इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो मणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में कर्तव्य पथ पर भारत की ताकत को देखेंगे. इस बार परेड में इंडोनेशिया का 352 सदस्यीय मार्चिंग और बैंड दस्ता भी भाग ले रहा है. सुबियांतो गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने वाले इंडोनेशिया के चौथे राष्ट्रपति बन गए हैं. इंडोनेशिया के पहले राष्ट्रपति सुकर्णो 1950 में, भारत के पहले गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि थे.

कर्तव्य पथ पर पहली बार दिखेगा प्रलय

गणतंत्र दिवस के मौके पर इस बार कर्तव्य पथ पर भारत अपनी सैन्य ताकत का प्रदर्शन ब्रह्मोस, पिनाक और आकाश से करेगा. साथ ही सेना की युद्ध निगरानी प्रणाली ‘संजय’ और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की सतह से सतह पर मार करने वाली सामरिक मिसाइल ‘प्रलय’ पहली बार परेड में शामिल की जाएगी.

झांकियों का थीम ‘स्वर्णिम भारत : विरासत और विकास’

देश संविधान के लागू होने का 75 साल पूरा होने का जश्न मना रहा है. इसलिए गणतंत्र दिवस का आकर्षण भी बढ़ गया है. इस बार झांकियों का थीम ‘स्वर्णिम भारत : विरासत और विकास’ है. इस बार विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 16 झांकियां, केंद्रीय मंत्रालयों, विभागों और संगठनों की 15 झांकियां कर्तव्य पथ पर निकाली जाएंगीं.

यह भी पढ़ें: पानीपत के 20,000 मुसलमानों की महात्मा गांधी ने बचाई जान, लेकिन उन्हें पाकिस्तान जाने से नहीं रोक सके

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू परेड की सलामी लेंगी

कर्तव्य पथ पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू परेड की सलामी लेंगीं. परेड से पहले प्रधानमंत्री नरेुंद्र मोदी राष्ट्रीय समर स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर देश के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel