24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

RBI New Governor: संजय मल्होत्रा होंगे आरबीआई के नये गवर्नर, शक्तिकांत दास की लेंगे जगह

RBI New Governor: संजय मल्होत्रा आरबीआई के नये गवर्नर होंगे. बुधवार को पदभार संभालेंगे. उनका कार्यकाल तीन सालों के लिए होगा. वह आरबीआई के मौजूदा गवर्नर शक्तिकांत दास की जगह लेंगे.

RBI New Governor: संजय मल्होत्रा RBI के नये गवर्नर होंगे. मल्होत्रा शक्तिकांत दास की जगह लेंगे. कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने यह फैसला किया है. इससे पहले संजय मल्होत्रा राजस्व सचिव के पद पर कार्यरत थे. संजय मल्होत्रा ​​को 11 दिसंबर 2024 से तीन साल के कार्यकाल के लिए भारतीय रिजर्व बैंक का अगला गवर्नर नियुक्त किया है.

1990 बैच के IAS अधिकारी हैं संजय मल्होत्रा

संजय मल्होत्रा 1990 बैच के अधिकारी हैं. वो बुधवार से मौजूदा गवर्नर शक्तिकांत दास की जगह लेंगे. संजय मल्होत्रा ​​आरबीआई के 26 वें गवर्नर होंगे. बता दें, शक्तिकांत दास का कार्यकाल मंगलवार (10 दिसंबर) को खत्म हो रहा है.

वित्त मंत्रालय में राजस्व सचिव हैं संजय मल्होत्रा

संजय मल्होत्रा फिलहार वित्त मंत्रालय में राजस्व सचिव हैं. काफी अनुभवी अधिकारी है संजय मल्होत्रा. उन्होंने बिजली, वित्त, कराधान, सूचना प्रौद्योगिकी और खनन क्षेत्र में अपनी सेवाएं दी हैं. वो राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. उन्होंने आईआईटी कानपुर से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की है. उन्होंने अमेरिका के प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से पब्लिक पॉलिसी में मास्टर डिग्री ली है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel