23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Robert Vadra ED Chargesheet: रॉबर्ट वाड्रा की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, हरियाणा लैंड डील मामले में चार्जशीट दाखिल

Robert Vadra ED Chargesheet: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के पति और व्यवसायी रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में आरोप पत्र दायर की है. इसमें कई अन्य व्यक्तियों और कंपनियों के नाम भी शामिल हैं.

Robert Vadra ED Chargesheet: ईडी ने हरियाणा के शिकोहपुर में भूमि सौदे से जुड़े धन शोधन मामले में व्यवसायी रॉबर्ट वाड्रा और अन्य के खिलाफ गुरुवार को आरोप पत्र दायर किया है. जिससे कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति की मुश्किलें बढ़ने की उम्मीद की जा रही है. ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा और उनकी संस्थाओं से जुड़ी 36 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 43 संपत्तियों की भी कुर्क की है.

क्या है मामला?

ईडी के अनुसार रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी ने 2008 में ऑनकारेश्वर प्रॉपर्टीज से 3.53 एकड़ की जमीन को महज 7.5 करोड़ रुपये में खरीदी थी. जिसके बाद हरियाणा सरकार ने उसी जमीन पर व्यावसायिक कॉलोनी के लिए लाइसेंस जारी किया, जिससे जमीन की कीमत बढ़कर 700 गुना बढ़ गई. बाद में स्काइलाइट ने उस जमीन को 58 करोड़ रुपये में बेच दी थी. हालांकि आईएएस अधिकारी अशोक खेमका ने डील को अवैध बताते हुए जमीन के म्यूटेशन को रद्द कर दिया था.

इसे भी पढ़ें: सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की लैंड डील कैंसिल करने वाले IAS अशोक खेमका हुए रिटायर, एक्स पर मांगी माफी

हरियाणा मामले में हो चुकी है वाड्रा से पूछताछ

ईडी ने 2008 के हरियाणा भूमि सौदे में कथित अनियमितताओं से जुड़े एक मामले में अप्रैल में उनसे लगातार तीन दिन तक पूछताछ की थी. राजस्थान के बीकानेर में एक भूमि सौदे में कथित वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े एक मामले में भी धन शोधन निरोधक एजेंसी उनसे पूछताछ कर रही है.

संजय भंडारी से जुड़े मामले में ईडी ने पांच घंटे तक की थी वाड्रा से पूछताछ

ब्रिटेन में स्थित शस्त्र सलाहकार संजय भंडारी और कुछ अन्य से जुड़े धनशोधन मामले में 14 जुलाई को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रॉबर्ट वाड्रा से करीब पांच घंटे तक पूछताछ की थी. पिछले महीने एजेंसी ने वाद्रा (56) को इस मामले में पूछताछ के लिए दो बार बुलाया था, लेकिन उन्होंने यह कहते हुए अपने समन को स्थगित करने की मांग की थी, कि पहले समन के दौरान वह अस्वस्थ थे और बाद में यह कि वह स्थानीय अदालत से मंजूरी लेने के बाद विदेश यात्रा पर जाना था. केंद्रीय जांच एजेंसी तीन अलग-अलग धन शोधन मामलों में वाद्रा से पूछताछ कर रही है, जिनमें से दो मामले जमीन सौदों में कथित अनियमितताओं से संबंधित हैं.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel