22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Robot Dog: दुश्मनों के दिल में खौफ भर देगा सेना का रोबोट डॉग, गणतंत्र दिवस की परेड में दिखेगा जलवा

Robot Dog: रोबोट डॉग को लॉन्च कर भारतीय सेना ने पूरी दुनिया को चौंका दिया है. यह रोबोट डॉग को सोना पहली बार रेड रोड पर गणतंत्र दिवस के परेड में शामिल होने जा रहा है.

Robot Dog: 26 जनवरी को पूरा देश 76 वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है. भारतीय सेना इस दिन अपने शौर्य का भी प्रदर्शन करेगी. इस बार गणतंत्र दिवस के दिन देश के दुश्मनों के मन में दहशत भरने के लिए भारतीय सेना ने विशेष रूप से तैयार किये गये रोबोट डॉक को सामने ला रही है. रोबोट डॉग को लॉन्च कर भारतीय सेना ने पूरी दुनिया को चौंका दिया है. यह मशीनी कुत्ता पहली बार रेड रोड पर गणतंत्र दिवस के परेड में शामिल होने जा रहा है.

स्वदेशी तकनीक से बना है रोबोट डॉग

रोबोट डॉक पूर्ण रूप से स्वदेशी तकनीक से बना है. इसे रिमोट कंट्रोल के माध्यम से नियंत्रित किया जाता है. रोबोट कुत्ता में ऐसी तकनीक फिट है कि जरूरत पड़ने पर यह अपना फैसला खुद ले सकता है. यह किसी बॉर्डर इलाके में पहरेदारी से लेकर काफी तेज दौड़ने में यह रोबोट डॉग सक्षम है. आर्मी डे परेड में शामिल इन रोबोट्स को चुनौती पूर्ण हालातों में सेना की मदद के लिए तैयार किया गया है. सेना में इनके शामिल होने से सैनिकों पर खतरा कम होगा.

सेना कैसे करती है इसका इस्तेमाल

भारतीय सेना इन एमयूएल का उपयोग बमों को निष्क्रिय करने और विभिन्न सूचनाएं एकत्र करने के लिए करती है. परेड में भाग लेने के अलावा सेना के जवान इन रोबोट को ऑपरेट करने का भी प्रशिक्षण दे रहे हैं. इस रोबोट कुत्ते को सेना की तरफ से ‘मल्टी-यूटिलिटी लेड इक्विपमेंट’ आधिकारिक नाम दिया गया है. इसे संक्षेप में एमयूएल कहा जाता है.

क्या है खासियत

इन रोबोट डॉग को माइनस 40 डिग्री सेल्सियस से 55 डिग्री सेल्सियस तक के प्रतिकूल तापमान में भी इस्तेमाल जा सकता है. एक बार चार्ज करने के बाद उन्हें 20 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है. सबसे बड़ी बात की ये 12 किलोग्राम तक का वजन भी अपनी पीठ पर लाद सकते हैं.

Also Read: Delhi Assembly Election: 1100 रुपये के लिए मत बेचिए अपना वोट, दिल्ली के वोटरों से केजरीवाल की अपील

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel