24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पहले से शादीशुदा निकली दिव्या, दूसरे पति को भेजी प्रेमी के साथ डांस का वीडियो, मगन ने कर ली आत्महत्या

Rohtak Suicide Case : हरियाणा में पति ने पत्नी और उसके प्रेमी पर उत्पीड़न का आरोप लगाने के बाद आत्महत्या कर ली. उसने अपनी जान देने से पहले वीडियो बनाया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. रोहतक जिले की इस घटना पर यूजर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं और पति के प्रति सहानुभूति व्यक्त कर रहे हैं.

Rohtak Suicide Case : हरियाणा के रोहतक जिले की एक खबर की चर्चा पूरे देश में हो रही है. यहां एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर अपनी पत्नी और प्रेमी पर उत्पीड़न का आरोप लगाया और आत्महत्या कर ली. मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान मगन के रूप में हुई है. उसकी आयु 30 वर्ष से कम थी. वह हरियाणा में रोहतक के डोभ गांव का निवासी था. मगन खेतीबाड़ी का काम करता था और 18 जून को उसका शव एक पेड़ से लटका मिला था.

मगन ने चार मिनट का एक वीडियो रिकॉर्ड किया आत्महत्या करने से पहले

आत्महत्या करने से पहले मगन ने चार मिनट का एक वीडियो रिकॉर्ड किया था, जिसमें उसने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी दिव्या और उसका प्रेमी उसे पैसों के लिए परेशान कर रहे हैं. मगन ने वीडियो में कहा, ‘‘मैं दिव्या और उसके प्रेमी के कारण अपनी जान दे रहा हूं. वे मुझे पैसे के लिए परेशान कर रहे हैं. वे दोनों इगतपुरी (महाराष्ट्र) में एक कमरे में साथ हैं. वे मुझसे मेरे पिता को मारने और फिर मेरी (पैतृक) जमीन बेचने के लिए कह रहे हैं. वे कहते हैं कि मुझे उस जमीन से जो पैसा मिलेगा उससे वे मुंबई में एक जमीन खरीदेंगे.’’ दिव्या का प्रेमी महाराष्ट्र पुलिस में है.

मैं बहुत परेशान हूं: मगन ने वीडियो बनाकर कहा

मगन ने कहा, ‘‘वे जो कर रहे हैं, मैं उससे बहुत परेशान हूं. मैं अपने पिता को नहीं मार सकता, इसलिए मैं अपनी जान ले रहा हूं.’’ मगन ने बताया कि जब उसे दिव्या की पहली शादी के बारे में पता चला तो उसे बहुत गहरा सदमा लगा था क्योंकि दिव्या ने उससे शादी करते समय यह बात छिपाई थी. मगन ने बताया कि शादी के एक साल से अधिक समय बाद उसे पता चला कि उसकी पत्नी पहले से शादीशुदा थी. उसका एक बेटा भी है. उसने बताया कि दिव्या का अपने पहले पति से कानूनी रूप से तलाक भी नहीं हुआ था.

मगन ने कहा, ‘‘यह बात पता चलने के बाद मैंने एक वकील से सलाह ली. उसने मुझे मामला दर्ज कराने की सलाह दी क्योंकि दिव्या ने अपने पहले पति से तलाक नहीं लिया है लेकिन मैंने फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बजाय, मैंने उसे उसके पहले पति के साथ मामला निपटाने के लिए पैसे दिए.’’ उसने कहा, ‘‘अब वह किसी दूसरे आदमी के साथ घूम रही है.’’

मगन और दिव्या का एक बेटा भी है

मगन ने वीडियो में बताया कि उसकी पत्नी मार्च में काम का बहाना बनाकर घर से चली गई और फिर कभी वापस नहीं आई. मगन को खुदकुशी करने से पहले एक वीडियो मिला था, जिसमें उसकी पत्नी नाचती हुई नजर आ रही थी और कथित तौर पर उसके प्रेमी ने यह वीडियो रिकॉर्ड किया हुआ था. मगन ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी के प्रेमी को पांच लाख रुपए की जरूरत थी और उसने (मगन) कुछ सोने के गहने गिरवी रखकर ये पैसे उन्हें दिए थे. मगन ने बताया कि वे दोनों बाकी रकम के लिए भी उस पर दबाव बनाते रहे. मगन और उसकी पत्नी दिव्या का एक बेटा भी है.

दिव्या का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला

रोहतक के सहायक उपनिरीक्षक संजय कुमार ने बुधवार को बताया, ‘‘हमें 18 जून को सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने वीडियो अपलोड कर आत्महत्या कर ली है. उसने फांसी लगा ली थी। शव का पोस्टमार्टम कराया गया और मामला दर्ज कर लिया गया है.’’ कुमार ने कहा, ‘‘मामले की जांच की जा रही है. दिव्या का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है, उसे ढूंढने के प्रयास जारी हैं.’’

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel