24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rojgar Mela : पीएम मोदी ने कहा- डेढ़ साल में 10 लाख युवाओं को पक्की सरकारी नौकरी दी

Rojgar Mela : ‘रोजगार मेला' के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा. इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि डेढ़ साल में करीब 10 लाख युवाओं को पक्की सरकारी नौकरी दी गई.

Rojgar Mela : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘रोजगार मेला’ के तहत करीब 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा. सोमवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से भर्ती अभियान को उन्होंने आगे बढ़ाया. इस अवसर पर नवनियुक्त कर्मियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ”भारत के युवाओं के सामर्थ्य और प्रतिभा भरी हुई है. इसका उपयोग कैसे किया जाए, इसपर हमारी सरकार का फोकस है.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ”रोजगार मेलों के जरिए सरकार लगातार युवाओं को आगे बढ़ा रही है. पिछले 10 वर्षों से सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संस्थानों में सरकारी नौकरी देने का अभियान चल रहा है. 23 दिसंबर को भी 71,000 से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए.” आगे उन्होंने कहा, ”बीते एक, डेढ़ साल में करीब 10 लाख युवाओं को सरकार ने पक्की सरकारी नौकरी दी है.”

भारत का युवा, नए आत्मविश्वास से भरा हुआ : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा, ” वर्तमान समय में भारत का युवा, नए आत्मविश्वास से भरा हुआ है. वह हर सेक्टर में बेहतर काम कर रहा है. उनकी प्रतिभा को आगे बढ़ाना सरकार का काम है. ” उन्होंने कहा, ” आज हमारी सरकार की नीतियों और निर्णयों की वजह से ग्रामीण भारत में भी रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसर पैदा हो रहे हैं. कृषि क्षेत्र में बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार मिला है. कुछ दिन पहले ही सरकार ने बीमा सखी योजना शुरू की है. सरकार का लक्ष्य देश के हर नागरिक को बीमा सुरक्षा से जोड़ना है. इससे ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे.”

रोजगार मेला के तहत कहां मिलेगी नौकरी?

रोजगार मेले में चयनित अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में नियुक्त किया जाएगा. इनमें गृह मंत्रालय, डाक विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवा शामिल हैं.

रोजगार मेले के तहत कितने युवाओं को मिली नौकरी?

रोजगार मेले की शुरुआत 22 अक्टूबर 2022 को हुई थी. हाल ही में संसद के शीतकालीन सत्र में सरकार ने बताया था कि रोजगार मेले के जरिए अब तक कई लाख युवाओं को नौकरी दी जा चुकी है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel