24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत को ‘सोने की चिड़िया’ नहीं अब ‘शेर’ बनना है, दुनिया सिर्फ शक्ति की बात समझती है’ RSS प्रमुख मोहन भागवत

RSS: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत रविवार को केरल के कोच्चि में शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास द्वारा आयोजित शिक्षा सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे. यहां उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि अब हमें सोने की चिड़िया नहीं बनना है, बल्कि अब शेर बनना है. उनका कहना है कि शिक्षा का उद्देश्य केवल नौकरी नहीं है, बल्कि आत्मनिर्भर और इस लायक बनाना है कि हम हर परिस्थिति में अपने दम पर सामना कर पाएं.

RSS: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत रविवार को केरल पहुंचे. यहां उन्होंने शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास द्वारा आयोजित शिक्षा सम्मेलन में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें फिर से सोने की चिड़िया नहीं बनना है, बल्कि अब हमें शेर बनना है. उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि दुनिया सिर्फ शक्ति की भाषा ही समझती है. इसलिए अब समय आ गया है कि भारत शक्ति की दिशा में बड़े कदम उठाए.

शिक्षा का मुख्य उद्देश्य लोगों को आत्मनिर्भर बनाना होना चाहिए

मोहन भागवत ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय पौराणिक शिक्षा प्रणाली लोगों को दूसरों के लिए जीने और बलिदान करने की भावना को विकसित करने में मदद करती है. उनका कहना है कि शिक्षा का मुख्य उद्देश्य लोगों को आत्मनिर्भर और इस लायक बनाना होना चाहिए कि वे परिस्थिति में अपने दम पर जी सकें. वह कहते हैं कि अगर कोई चीज व्यक्ति को स्वार्थी बनाती है तो वह शिक्षा नहीं है.

‘भारत का अनुवाद नहीं होना चाहिए’- भागवत

भागवत ने कहा कि भारत एक व्यक्तिवाचक संज्ञा है. इसका अनुवाद नहीं होना चाहिए. उनका कहना है कि यदि भारत का अनुवाद किया जाता है तो यह अपनी पहचान और विश्व में इस नाम का जो सम्मान है, वह खो देगा. उन्होंने कहा कि इंडिया तो भारत है, यह सत्य है. लेकिन भारत भारत है. इसके बारे में हम जब बात करते हैं या लिखते हैं तब हमें इसे इसी रूप में रखना चाहिए. भारत की पहचान का सम्मान किया जाना चाहिए. भगवत का कहना है कि जब आप अपनी पहचान खो देते हैं तो आपके पास कितने भी गुण क्यों न हों, आपको इस दुनिया में सम्मान और सुरक्षा नहीं मिल पाएगी. यही मूल सिद्धांत है.

यह भी पढ़े: Avasaneshwar Temple : बाराबंकी के अवसानेश्वर मंदिर में हादसा, बिजली का तार टूटकर गिरा, मची भगदड़, दो की मौत

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel