27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

RSS: आगामी योजना की रूपरेखा तैयार की जायेगी प्रांत प्रचारकों की बैठक में 

दिल्ली में आरएसएस की वार्षिक प्रांत प्रचारक बैठक में देशभर के 11 क्षेत्रों और 46 प्रांतों के प्रचारक, सह प्रचारक, क्षेत्र प्रचारक, सह क्षेत्र प्रचारक और संघ प्रेरित संगठनों के अखिल भारतीय संगठन मंत्री भाग लेंगे.

RSS: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) की प्रतिवर्ष होने वाली अखिल भारतीय स्तर की प्रांत प्रचारकों की तीन दिवसीय बैठक इस वर्ष  4, 5 एवं 6 जुलाई, 2025 को दिल्ली में आयोजित होगी.  यह बैठक दिल्ली के ‘केशवकुंज’ संघ कार्यालय में होगी. देशभर के सभी प्रांत प्रचारक, सह प्रांत प्रचारक एवं क्षेत्र प्रचारक तथा सह क्षेत्र प्रचारक बैठक में उपस्थित रहेंगे. संघ की संगठन रचना में कुल 11 क्षेत्र एवं 46 प्रांत बनाये गये हैं. इस बैठक में संघ प्रेरित विविध संगठनों के अखिल भारतीय संगठन मंत्री भी शामिल होंगे. गत मार्च में हुई अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा बैठक के पश्चात संपूर्ण देश में अप्रैल, मई और जून मास में संघ के विभिन्न स्तरों के प्रशिक्षण वर्ग पूर्ण होने के पश्चात आगामी योजना के क्रियान्वयन की रूपरेखा की दृष्टि से यह बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है. 

आगामी विविध कार्यक्रमों के क्रियान्वयन पर चर्चा

 बैठक में हाल ही में संपन्न हुए संघ के प्रशिक्षण वर्गों के वृत्तांत एवं समीक्षा, आगामी शताब्दी वर्ष के निर्धारित विविध कार्यक्रमों की योजना का क्रियान्वयन, सरसंघचालक के वर्ष 2025-26 की प्रवास योजना जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी. संघ शताब्दी वर्ष ( 2025-26) के कार्यक्रम आगामी विजयादशमी अर्थात 02 अक्टूबर 2025 से प्रारंभ होकर अगले वर्ष विजयादशमी 2026 तक चलेंगे. सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत, माननीय सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, सभी सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्णगोपाल , सी आर मुकुंद, अरुण कुमार, रामदत्त, आलोक कुमार, अतुल लिमये सहित सभी अखिल भारतीय कार्य विभाग प्रमुख, सह प्रमुख एवं कार्यकारिणी के सदस्य बैठक में भाग लेने वाले हैं. बैठक हेतु सरसंघचालक का 28 जून को दिल्ली में आगमन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel