23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ruckus in Mathura: मथुरा के नंदगांव में श्रीकृष्ण की जाति को लेकर बवाल, जानें पूरा मामला

Ruckus in Mathura: मथुरा में भगवान श्री कृष्ण की जाति को लेकर बवाल हो गया है. आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है?

Ruckus in Mathura: मथुरा जिले के नंदगांव में कुछ दीवारों पर “नंदगांव का इतिहास” नाम से भगवान श्रीकृष्ण की जाति को “जाट” बताया गया, जिससे हंगामा मच गया. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए उप-जिलाधिकारी (एडीएम) के निर्देश पर नगर पंचायत ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण को यदुवंशी माना जाता है, लेकिन हाल ही में किसी ने दीवारों पर नंदगांव का इतिहास शीर्षक से श्रीकृष्ण को “जाट” जाति से संबंधित बताया.

इसे भी पढ़ें: फ्रांस में सरकार पर संकट, अविश्वास प्रस्ताव से बदल सकती है सियासी तस्वीर

पुलिस के अनुसार, दीवारों पर लिखी बातों के अंत में “कुंवर सिंह” का नाम और एक फोन नंबर दर्ज था. जब लोगों ने उस नंबर पर फोन किया, तो या तो नंबर बंद मिला या फिर घंटी जाने के बाद किसी ने फोन नहीं उठाया. एडीएम श्वेता सिंह के निर्देश पर नगर पंचायत के लिपिक रामजीत ने मंगलवार को उक्त कुंवर सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई, क्योंकि उसने श्रीकृष्ण के बारे में गलत जानकारी दी और लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई. पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें: संभल कैसे पहुंचेंगे राहुल-प्रियंका? प्रशासन ने दिल्ली-यूपी सीमा पर रोका

बरसाना थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अरविंद कुमार निर्वाल ने बताया कि नगर पंचायत की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, और उसकी पहचान का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी का फोन नंबर भी बंद आ रहा है. दूरसंचार कंपनी से मिले दस्तावेजों के आधार पर आरोपी की पहचान की कोशिश की जाएगी. एसएचओ ने यह भी कहा कि नगर पंचायत ने सभी दीवारों से इस टिप्पणी को हटा दिया है.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में धोखाधड़ी का शिकार हुए व्यवसायी, 14 लाख रुपये लेकर फरार हुआ गिरोह

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel