23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लालू के ‘फालतू’ और ममता की ‘मृत्यु कुंभ’ बयान पर बवाल, बीजेपी का बंगाल-UP समेत देशभर में जोरदार प्रदर्शन, देखें वीडियो

BJP Protest: टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी और लालू यादव के महाकुंभ पर दिए बयान को लेकर बीजेपी हमलावर है. बुधवार को बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं ने कोलकाता में विरोध प्रदर्शन किया. पार्टी के लोग झंडा बैनर के साथ सड़कों पर उतरे और नारेबाजी की.

BJP Protest: महाकुंभ पर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के ‘फालतू’ और ममता बनर्जी के ‘मृत्यु कुंभ’ वाले बयान ने तूल पकड़ लिया है. बीजेपी की ओर से इसका पुरजोर विरोध किया जा रहा है. बुधवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कोलकाता में ममता बनर्जी और लालू यादव के बयान पर जोरदार प्रदर्शन किया. झंडा बैनर लेकर बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता सड़क पर उतरे. कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान ममता बनर्जी के खिलाफ नारेबाजी की. गुस्साए कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन भी किया. बता दें लालू यादव और ममता बनर्जी के बयान का बीजेपी बंगाल, बिहार और यूपी समेत पूरे देश में विरोध कर रही है.

ममता बनर्जी पर बरसे सुकांत मजूमदार

पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष डॉ. सुकांत मजूमदार ने कहा है कि ममता बनर्जी ने जिस तरह से हिंदुओं और हिंदू धर्म का अपमान किया है, उसके खिलाफ पूरे देश में विरोध प्रदर्शन होना चाहिए. हमने राज्यपाल से इस मामले पर कार्रवाई करने की अपील की है. केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने महाकुंभ के लिए सीएम ममता बनर्जी की ‘मृत्यु कुंभ’ टिप्पणी पर राज्यपाल डॉ. सीवी आनंद बोस को पत्र लिखा है. उन्होंने इसे अत्यधिक असंवेदनशील और बेहद आक्रामक बताया है. सुकांत ने उस बयान को विधानसभा रिकॉर्ड से हटाने, इस मामले पर संज्ञान लेने और मुख्यमंत्री से सार्वजनिक माफी मांगने को कहा है.

सपा ने किया ममता बनर्जी का समर्थन

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के बयान पर समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा है कि यह उनके निजी विचार हैं. लेकिन महाकुंभ में कई मौतें भी हुई हैं. प्रसाद ने कहा कि पूरा देश इसका हिसाब मांग रहा है. अपने बयान में अवधेश प्रसाद ने कहा- “अगर समाजवादी पार्टी सनातन विरोधी या हिंदू विरोधी होती तो अवधेश प्रसाद अयोध्या जिले की फैजाबाद सीट से चुनाव नहीं जीतते. हम सभी धर्मों में आस्था और विश्वास रखते हैं.”

ममता बनर्जी ने महाकुंभ को कहा था ‘मृत्यु कुंभ’

इससे पहले मंगलवार को पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला किया था. हाल में हुए भगदड़ की घटना को लेकर उन्होंने महाकुंभ को ‘मृत्यु कुंभ’ कह दिया था. ममता ने यह भी कहा था कि कहा कि कुंभ में वीआईपी लोगों को खास सुविधा दी जा रही है. वहीं, गरीब और आम लोगों को इससे वंचित रखा जा रहा है. इससे पहले आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी कहा था कि कुंभ का कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कुंभ को ‘फालतू’ कह दिया था. इन दोनों बयानों ने बीजेपी पूरजोर विरोध कर रही है.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel