24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रशियन महिला के वीडियो ने मचाया हड़कंप, PM मोदी और प्रेसिडेंट पुतिन तक पहुंची बात

Russian Woman: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक व्यापारी की रूसी पत्नी का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है.

Russian Woman: रूस की एक महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उसने अपने पति की सुरक्षा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से शिकायत की है. इस महिला का नाम काजिया है, जिसने भारतीय एनआरआई गौरव अहलावत से शादी की है. गौरव अहलावत ने इंदौर पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन जब उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई, तो उनकी पत्नी काजिया ने एक वीडियो साझा किया, जिससे इंदौर में हलचल मच गई.

मामला तब शुरू हुआ जब गौरव अहलावत का कन्फेक्शनरी कारोबारी संजय जैसवानी के साथ विवाद हो गया. गौरव इस विवाद की शिकायत पुलिस से करना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने इसे नजरअंदाज कर दिया. इस बीच काजिया ने वीडियो में आरोप लगाया कि उनके पति को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं और उन्हें कोई मदद नहीं मिल रही. काजिया का वीडियो वायरल होते ही यह मुद्दा तूल पकड़ गया.

इसे भी पढ़ें: Lockdown: 12 से 16 अक्टूबर तक लॉकडाउन, शादी पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद 

मामले की पूरी जानकारी के अनुसार, गौरव अहलावत ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिल्ली में आयोजित एक निवेश कार्यक्रम से प्रभावित होकर इंदौर में संजय जैसवानी नामक व्यक्ति के साथ व्यापार में निवेश किया था. आरोप है कि संजय जैसवानी ने गौरव के साथ धोखाधड़ी की और उन्हें तीन दिन तक बंधक बनाकर रखा. जब गौरव को पुलिस से कोई मदद नहीं मिली, तो उनकी पत्नी काजिया ने इस संबंध में एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया.

काजिया ने वीडियो में बताया कि जैसवानी ने उनके पति को करोड़ों की धोखाधड़ी में फंसा दिया और उन्हें जान से मारने और 200 टुकड़े करने की धमकी दी. इसके साथ ही, गौरव को तीन दिनों तक बंधक बनाकर रखा गया. वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला चर्चा का विषय बन गया और इंदौर में हड़कंप मच गया.

इसे भी पढ़ें: SIP से क्यों बेहतर है SWP, स्मार्ट निवेश से बने करोड़पति, जानिए कैसे?

रूस के दूतावास की ओर से इंदौर के जिलाधिकारी को एक ईमेल भेजा गया, जिसमें पूछा गया कि एफआईआर क्यों दर्ज नहीं हो रही है. दूतावास से यह मेल मिलने के बाद इंदौर प्रशासन में खलबली मच गई. बताया जा रहा है कि जिलाधिकारी ने मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है. इस बीच, मध्य प्रदेश के विपक्षी दलों ने इस घटना को भारत की छवि से जोड़ते हुए राज्य सरकार पर तीखा हमला किया है.

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को टैग करते हुए लिखा कि ऐसी घटनाएं मध्य प्रदेश में निवेशकों का मनोबल गिरा सकती हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की छवि को नुकसान पहुंचा सकती हैं. अब यह मामला स्थानीय प्रशासन और पुलिस के संज्ञान में आ गया है, साथ ही रूसी दूतावास ने भी इसमें हस्तक्षेप करते हुए मदद की मांग की है.

इसे भी पढ़ें: Baba Siddique Murder: किसने की बाबा सिद्दीकी की हत्या? जानें 10 अपडेट्स

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel