27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा- पड़ोसी हमेशा देते हैं टेंशन

S Jaishankar: पाकिस्तान और बांग्लादेश को लेकर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि पड़ोसी हमेशा टेंशन देते हैं. देखें वीडियो

S Jaishankar: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पड़ोसी देशों को लेकर ऐसी बात कही है जो चर्चा का विषय बन चुकी है. दरअसल, राजधानी दिल्ली में एक किताब के विमोचन के मौके पर उन्होंने कहा कि पड़ोसी हमेशा समस्या बने रहते हैं. दुनिया के किसी भी देश को देखें तो पड़ोसी उनके लिए समस्या बने हुए हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि पड़ोसियों के साथ संबंधों को बनाना काफी मुश्किल होता है.

पूरी दुनिया में देखना चाहिए क्या हो रहा है: जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मौके पर खासकर पाकिस्तान का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पाक के साथ बातचीत का दौर खत्म हो चुका है. पाकिस्तान के हर सकारात्मक और नकारात्मक कदम पर जवाब तो दिया जाएगा लेकिन उसी की भाषा में. उन्होंने कहा कि लोग कई बार कहते हैं कि बांग्लादेश में क्या हो रहा है ? मालदीव में क्या हो रहा है ? उनसे मैं कहना चाहता हूं कि उन्हें पूरी दुनिया में देखना चाहिए. ऐसे कौन से देश हैं, जिनकी अपने पड़ोसी मुल्कों के साथ बनती है. पड़ोसियों का जो नेचर और रिश्ता हमेशा एक जैसा नहीं रहता है.

बांग्लादेश को लेकर क्या बोले जयशंकर

जयशंकर ने भारत के साथ पाकिस्तान के बिगड़ते संबंध के लिए इमरान खान की सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि समस्या ये है कि 2019 के बाद इमरान खान सरकार ने ऐसे कदम उठाए जिनसे दोनों मुल्कों के रिश्ते और खराब हो गए. भारत ने कुछ नहीं किया. बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति को लेकर विदेश मंत्री ने कहा कि बांग्लादेश के साथ हमारे संबंध उसकी स्थापना के समय से ही उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं.

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि सामाजिक स्तर पर, लोगों के बीच संबंध मजबूत हैं. आज अपनी अफगान नीति की समीक्षा करने के बाद हम अपने हितों के बारे में बहुत स्पष्ट हैं. हमें यह समझना चाहिए कि अमेरिका की उपस्थिति वाला अफगानिस्तान, अमेरिका की उपस्थिति के बिना वाले अफगानिस्तान से बहुत अलग है.

Read Also : India Maldives Relations: भारत के करीब आया मालदीव, चीन के मंसूबों पर फिरा पानी, जानें कैसे पलट गया पूरा खेल

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel