27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saif Ali Khan Attack Case : सैफ पर हमले वाली पूरी रात की कहानी पढ़ें, करीना कपूर ने सब बताया पुलिस को

Saif Ali Khan Attack Case : 16 जनवरी को बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर उनके बांद्रा वाले घर में चाकू से हमला किया गया. मामले में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की है. इसमें सैफ की पत्नी करीना कपूर का बयान दर्ज किया गया है. जानें उस रात क्या हुआ? कैसे सैफ अली को पहुंचाया गया अस्पताल?

Saif Ali Khan Attack Case : 16 जनवरी को खबर आई कि बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर उनके बांद्रा वाले घर में चाकू से हमला किया गया. इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. खबर से सभी लोग हैरान कर दिया. पुलिस ने तुरंत केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी. अब मामले में पुलिस ने बांद्रा कोर्ट में 1613 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है. इस चार्जशीट में कई अहम बातो का जिक्र किया गया. पुलिस ने सैफ की पत्नी और एक्ट्रेस करीना कपूर का बयान भी इसमें शामिल किया है. करीना ने बताया कि जिस रात ये घटना हुई, वह अपनी एक दोस्त से मिलने गई थीं. उसी दौरान उनका बेटा जेह की नैनी (देखभाल करने वाली महिला) चिल्लाते हुए बाहर आई. करीना ने उस रात की पूरी घटना पुलिस को विस्तार से बताई, जिसे चार्जशीट में लिखा गया है.

नैनी चिल्लाते हुए कमरे से बाहर आई

करीना कपूर ने पुलिस को जो बयान दिया उसमें बताया कि हमले वाली  रात वह करीब 1:20 बजे अपनी दोस्त रिया कपूर से मिलकर घर लौटी थीं. लगभग 2 बजे बेटे जेह (जहांगीर) की नैनी जुनू चिल्लाते हुए कमरे से बाहर आई. उसने बताया कि एक आदमी चाकू लेकर कमरे में घुसा है. वह पैसे की डिमांड कर रहा है. इतना सुनकर करीना और सैफ तुरंत जेह के कमरे में पहुंचे, जहां उन्होंने आरोपी को देखा.

सैफ ने हमलावर को पकड़ने की कोशिश की

चार्जशीट के अनुसार, करीना कपूर ने बताया कि सैफ अली खान ने लुटेरे से पूछा कि वह कौन है? क्या चाहता है? इसके बाद सैफ और हमलावर के बीच झड़प शुरू हो गई. सैफ ने हमलावर को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन उसने चाकू चला दी जो सैफ की गर्दन, पीठ और हाथों पर लगा. तभी दूसरी नैनी गीता मदद के लिए आई, लेकिन हमलावर ने उस पर भी हमला किया. इससे उसके हाथ में चोट लग गई.

करीना कपूर भागी 12वीं मंजिल पर

करीना कपूर ने बताया कि जब हमलावर ने सैफ पर हमला किया, तो वह जोर से चिल्लाईं…जेहबाबा को जल्दी बाहर निकालो… इसके बाद वह अपने बेटे जहांगीर, तैमूर और नौकरानी एलिम्मा के साथ जल्दी से 12वीं मंजिल पर एक कमरे में भाग गईं. कुछ देर बाद सैफ भी उस कमरे में आए. करीना ने देखा कि सैफ के कपड़े खून से सने हुए थे. यही नहीं, उनकी पीठ और गर्दन पर गहरे घाव थे. यह देखकर सभी घबरा गए.

हरी ने सैफ और तैमूर को अस्पताल पहुंचाया

करीना कपूर ने बताया कि सैफ हमलावर को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे. वे उसे पूरे घर में उसे ढूंढ रहे थे. हमारे नौकर हरी, रामू, रमेश और पासवान भी मदद के लिए आ गए, लेकिन हमलावर कहीं नहीं मिला. सैफ की हालत गंभीर थी, इसलिए मैंने कहा कि पहले उन्हें अस्पताल ले चलो. इसके बाद हम सभी लिफ्ट से नीचे उतरे. हरी ने सैफ और तैमूर को ऑटो-रिक्शा में लीलावती अस्पताल पहुंचाया. करीना ने अपनी बहन करिश्मा कपूर और मैनेजर पूनम से मदद ली.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel