24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ईडी के छापे पर बोले संजय राउत- आत्मसमर्पण नहीं करूंगा, लड़ाई जारी रहेगी

Sanjay Raut/ED Raid: शिवसेना सांसद और नेता संजय राउत ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि झूठी कार्रवाई, झूठे सबूत...मैं शिवसेना नहीं छोड़ूंगा..मैं मर भी जाऊं, मैं आत्मसमर्पण नहीं करूंगा.

Sanjay Raut/ED Raid : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्‍ड्रिंग के एक मामले में शिवसेना के नेता एवं सांसद संजय राउत के मुंबई स्थित आवास पर रविवार सुबह छापा मारा है. इस कार्रवाई के खिलाफ संजय राउत के घर के बाहर समर्थक पहुंचे और ED-BJP के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मामले पर शिवसेना सांसद और नेता संजय राउत की भी प्रतिक्रिया सामने आयी है.

संजय राउत का ट्वीट

शिवसेना सांसद और नेता संजय राउत ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि झूठी कार्रवाई, झूठे सबूत…मैं शिवसेना नहीं छोड़ूंगा..मैं मर भी जाऊं, मैं आत्मसमर्पण नहीं करूंगा…मेरा किसी घोटाले से कोई लेना-देना नहीं है. संजय राउत ने आगे कहा कि महाराष्ट्र और शिवसेना लड़ते रहेंगे.

Also Read: ED रेड के बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा- हमारी जंग जारी रहेगी
क्‍या है मामला

यहां चर्चा कर दें कि इससे पहले, ईडी ने राउत के खिलाफ कई समन जारी किए थे. उन्हें 27 जुलाई को भी तलब किया गया था. राउत को मुंबई के एक ‘चॉल’ के पुनर्विकास और उनकी पत्नी एवं अन्य ‘सहयोगियों’ की संलिप्तता वाले संबंधित लेन-देन में कथित अनियमितताओं से जुड़े धनशोधन के एक मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने तलब किया था. वहीं, राउत ने कुछ भी गलत करने से इनकार किया है और आरोप लगाया है कि उन्हें राजनीतिक प्रतिशोध के लिए निशाना बनाया जा रहा है.


ED कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन

पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय(ED) की तलाशी के दौरान शिवसेना कार्यकर्ता पार्टी नेता संजय राउत के आवास के बाहर जमा हुए.

संजय राउत हो सकते हैं गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि संजय राउत को ईडी गिरफ्तार कर सकती है. उन्हें पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर ले जाया जा सकता है. यहां चर्चा कर दें कि संजय राउत 1034 करोड़ रुपये के पात्रा चॉल घोटाले में जांच के दायरे में हैं. उन पर जांच में सहयोग न करने का आरोप जाचं एजेंसी ने लगाया है. रविवार सुबह ईडी की एक टीम मुंबई के भांडुप स्थित घर पहुंची है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel