24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जम्मू-कश्मीर: पुंछ हमले को संजय राउत ने पुलवामा अटैक से जोड़ा, कह दी ये बात

jammu kashmir terrorist attack: वीडियो में नजर आ रहा है कि सुरक्षाबल के जवान हथियार के साथ आतंकियों की तलाशी में लगे हुए हैं. जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में गुरुवार को आतंकी हमले में पांच जवान शहीद हो गये जिसके बाद से इलाके में आतंकियों की तलाश तेज है.

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में गुरुवार को आतंकी हमले में पांच जवान शहीद हो गये. हथियारों से लैस आतंकवादियों द्वारा सेना के दो वाहनों पर घात लगाकर हमला किया गया. इस हमले में दो अन्य घायल हुए हैं. हमले के बाद सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को इलाके के वन क्षेत्र में व्यापक घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया. इस तलाशी अभियान का वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि सुरक्षाबल के जवान हथियार के साथ आतंकियों की तलाशी में लगे हुए हैं. हमले को लेकर एक अधिकारी ने कहा कि इलाके की हवाई निगरानी भी की जा रही है तथा आतंकवादियों का पता लगाने के लिए श्वान दस्ते को भी लगाया गया है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) की शाखा पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट (पीएएफएफ) ने घात लगाकर किए गए इस हमले की जिम्मेदारी ली है.

हमले के बाद खबर आई थी कि इलाके में रात की घेराबंदी की गई है. आज सुबह व्यापक घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू हो गया है. गोलीबारी में शामिल आतंकवादियों का पता लगाने के लिए क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भी तैनात किया गया है. आपको बता दें कि गुरुवार को सैन्यकर्मियों को एक घेराबंदी और तलाशी अभियान स्थल पर ले जा रहे वाहनों पर सुरनकोट थाना क्षेत्र में ढेरा की गली और बुफलियाज के बीच धत्यार मोड़ पर अपराह्न करीब पौने चार बजे हमला किया गया.

राजनीतिक प्रतिक्रिया आने लगी हमले के बाद

इस हमले के बाद राजनीतिक प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है. जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले पर शिवसेना(UBT) सांसद संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि ये बहुत ही गंभीर विषय है. यहां संसद में लोग घुसकर हमला करते हैं, उन्हें(बीजेपी) उसकी खबर नहीं है. वहीं कश्मीर में आतंकी घुसकर हमारे जवानों पर हमला करते हैं, उन्हें उसकी भी खबर नहीं है… गुरुवार को हुआ हमला पुलवामा हमले की पुनरावृत्ति है… वे(बीजेपी) 370 हटाने का जश्न मना रहे हैं… जवानों की रक्षा कौन करेगा?

कहां किया गया हमला

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में गुरुवार को हथियारों से लैस आतंकवादियों द्वारा सेना के दो वाहनों पर घात लगाकर हमले किये गये जिसमें पांच सैनिक शहीद हो गए और दो अन्य घायल हो गए. इस हमले को लेकर अधिकारियों ने बताया कि शहीद हुए दो सैनिकों के शव क्षत-विक्षत थे. सैन्यकर्मियों को एक घेराबंदी और तलाशी अभियान स्थल पर ले जा रहे वाहनों पर सुरनकोट थाना के अंतर्गत आने वाले ढेरा की गली और बुफलियाज के बीच धत्यार मोड़ पर करीब पौने चार बजे हमला किया गया.

Also Read: जम्मू-कश्मीर: घात लगाकर सेना की गाड़ियों पर हमला, पांच जवान शहीद, सैनिकों के टूटे हुए हेलमेट बिखरे मिले

इस साल मुठभेड़ों में अब तक 19 सुरक्षाकर्मी शहीद

मुठभेड़ के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो राजौरी, पुंछ और रियासी जिलों में इस साल मुठभेड़ों में अब तक 19 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए हैं और 28 आतंकवादी मारे गए हैं. इन मुठभेड़ों में कुल 54 लोग भी मारे गए हैं. इससे पहले अक्टूबर 2021 में वन क्षेत्र में आतंकवादियों के दो अलग-अलग हमलों में नौ सैनिक शहीद हो गए थे. चमरेर में 11 अक्टूबर को एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) सहित पांच सैन्यकर्मी शहीद हुए थे, जबकि 14 अक्टूबर को एक निकटवर्ती जंगल में एक जेसीओ और तीन सैनिकों ने जान गंवाई थी.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel