23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sanjay Raut On Marathi Language: मराठी महाराष्ट्र में नहीं, तो क्या पाकिस्तान और बांग्लादेश में बोली जाएगी, राउत का BJP पर हमला

Sanjay Raut On Marathi Language: महाराष्ट्र में हिंदी की अनिवार्यता को रद्द करने के बाद भी भाषा को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. उद्धव ठाकरे गुट के शिवसेना सांसद संजय राउत ने मराठी और हिंदी पर एक बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने साफ कहा है कि मराठी भाषा अगर महाराष्ट्र में नहीं बोली जाएगी, तो क्या पाकिस्तान और बांग्लादेश में बोली जाएगी.

Sanjay Raut On Marathi Language: शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने भाषा विवाद पर बीजेपी और महाराष्ट्र सरकार पर हमला करते हुए कहा, ” कुछ लोग संस्कृति और मराठी भाषा को स्वीकार करने से इनकार करते हैं… अगर महाराष्ट्र में नहीं, तो मराठी भाषा कहां होगी – पाकिस्तान, बांग्लादेश या नेपाल में?… अगर लोग किसी भाषा के लिए आंदोलन करते हैं, तो आशीष शेलार उनकी तुलना पहलगाम के आतंकवादियों से करते हैं, यह गलत है और यह भाजपा की मानसिकता को दर्शाता है.”

हिंदी भाषा को लेकर बढ़ते विवाद के बाद सरकार ने त्रिभाषा नीति को वापस लिया

महाराष्ट्र की फडणवीस सरकार ने पिछले दिनों कक्षा 1 से 5 तक हिंदी भाषा की पढ़ाई शुरू करने के खिलाफ बढ़ते विरोध के बीच त्रिभाषा नीति के कार्यान्वयन से जुड़े दो शासकीय प्रस्तावों (जीआर) को वापस ले लिया था. जिसके बाद महाराष्ट्र में भाषा विवाद थोड़ी कम हो गई.

ठाकरे बंधुओं की एकजुटता से फडणवीस और महायुति नेता परेशान : राउत

राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने रविवार को कहा था कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे और शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे के एक साथ आने से मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस सहित सत्तारूढ़ ‘महायुति’ के नेता घबरा गए हैं. राज्यसभा सदस्य ने कहा कि महाराष्ट्र ने ‘‘हिंदी थोपे जाने के खिलाफ लड़ाई’ जीत ली है. उन्होंने कहा कि दो ठाकरे भाइयों और सहयोगियों की एकता ने यह जीत हासिल की है.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel