27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संजय राउत का बड़ा दावा, ‘बीजेपी के कई लोगों ने किया संर्पक’

Sanjay Raut On Waqf Bill: संसद में वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक 2025 पर चर्चा करते हुए राउत ने कहा कि अब अचानक गरीब मुसलमानों के बारे में इतनी चिंता दिख रही है, जो कि उन्हें डराने वाला लगता है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर बैरिस्टर मोहम्मद अली जिन्ना भी मुसलमानों के लिए इतनी चिंता नहीं करते थे.

Sanjay Raut On Waqf Bill: लोकसभा और राज्यसभा से वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद शिवसेना-यूबीटी के सांसद संजय राउत ने इस पर तीखा प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह बिल हिंदुत्व से कोई संबंध नहीं रखता है और यह अवैध कार्यों को वैध बनाने की एक कोशिश है. राउत ने यह भी दावा किया कि बीजेपी के बड़े नेता उनके संपर्क में थे और उन्होंने बिल का समर्थन करने का आग्रह किया था. उन्होंने यह भी कहा कि अगर उनके कुछ सदस्य बाहर न होते, तो शिंदे गुट का भी वोट विरोध में डाला जाता.

इस दौरान राउत ने शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट पर भी हमला बोला और उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के ‘चेले’ करार दिया, यह आरोप लगाते हुए कि वे डरते हैं. इसके अलावा, संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के थाईलैंड दौरे पर भी निशाना साधा और कहा कि पीएम वहां “मन का मसाज” करवा रहे हैं, जबकि अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वार जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे चल रहे हैं.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel