Sanjay Raut On Waqf Bill: लोकसभा और राज्यसभा से वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद शिवसेना-यूबीटी के सांसद संजय राउत ने इस पर तीखा प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह बिल हिंदुत्व से कोई संबंध नहीं रखता है और यह अवैध कार्यों को वैध बनाने की एक कोशिश है. राउत ने यह भी दावा किया कि बीजेपी के बड़े नेता उनके संपर्क में थे और उन्होंने बिल का समर्थन करने का आग्रह किया था. उन्होंने यह भी कहा कि अगर उनके कुछ सदस्य बाहर न होते, तो शिंदे गुट का भी वोट विरोध में डाला जाता.
इस दौरान राउत ने शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट पर भी हमला बोला और उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के ‘चेले’ करार दिया, यह आरोप लगाते हुए कि वे डरते हैं. इसके अलावा, संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के थाईलैंड दौरे पर भी निशाना साधा और कहा कि पीएम वहां “मन का मसाज” करवा रहे हैं, जबकि अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वार जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे चल रहे हैं.