24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chief Justice of India: जस्टिस संजीव खन्ना नहीं जा पा रहे मॉर्निंग वॉक पर, जानें वजह

Sanjiv Khanna : न्यायमूर्ति संजीव खन्ना 51वें मुख्य न्यायाधीश यानी सीजेआई के रूप में शपथ लेंगे. इससे पहले वे मॉर्निंग वॉक पर नहीं जा पा रहे हैं. जानें वजह

Sanjiv Khanna , Chief Justice of India : न्यायमूर्ति संजीव खन्ना आज राष्ट्रपति भवन में भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश यानी सीजेआई के रूप में शपथ लेने वाले हैं. वे मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की जगह लेंगे, जो रविवार को सेवानिवृत्त हो गए. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सुबह 10 बजे खन्ना को पद की शपथ दिलाएंगी. वे भारत के मुख्य न्यायाधीश के रूप में 6 महीने का कार्यकाल पूरा करेंगे. उनके 13 मई, 2025 को सेवानिवृत्त होने की उम्मीद है. 64 वर्षीय न्यायमूर्ति खन्ना, दिल्ली हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति देव राज खन्ना के पुत्र हैं. वे सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश एच आर खन्ना के भतीजे हैं.

संजीव खन्ना नहीं जा पा रहे मॉर्निंग वॉक पर

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, संजीव खन्ना के लिए सीजेआई पद की शपथ लेने से पहले ही मुश्किल बढ़ चुकी है. वह प्रतिदिन मॉर्निंग वॉक पर जाते हैं. उनको 10 किलोमीटर पैदल चलने की आदत है. अकेले ही वह इस दूरी को तय करते हैं, लेकिन सीजेआई बनने के बाद उन्हें प्रोटोकॉल फॉलो करना होगा. इसके तहत उनके साथ हमेशा सुरक्षाकर्मी रहेंगे. ऐसे में खबर है कि उन्होंने मॉर्निंग वॉक करना ही छोड़ दिया है. खन्ना को सीजेआई का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद सलाह दी गई कि वे अकेले सैर पर न निकलें. सुरक्षाकर्मियों के साथ कहीं भी जाएं. ऐसे में उन्होंने फैसला किया कि वे सिक्योरिटी के साथ सैर पर नहीं निकलेंगे.

Read Also : Sanjiv Khanna : कौन हैं जस्टिस संजीव खन्ना? देश के 51वें चीफ जस्टिस के तौर पर लेंगे शपथ

पब्लिसिटी से दूर रहना पसंद करते हैं जस्टिस खन्ना

जस्टिस खन्ना को अकेले सैर करना बहुत पसंद है. अमूमन वे कार ड्राइव करके अपने दोस्तों के पास पहुंच जाते हैं. जस्टिस खन्ना की स्कूल से लेकर कॉलेज तक की पढ़ाई राजधानी दिल्ली में ही हुई है. वह शहर के हर इलाके से अच्छी तरह से वाकिफ हैं. सीधे और शांत स्वभाव के खन्ना पब्लिसिटी से दूर रहना पसंद करते हैं.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel