27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सपना दीदी कौन है? दाऊद इब्राहीम को मारने का बनाया था प्लान 

Sapna Didi had planned to kill Dawood Ibrahim: दाऊद इब्राहीम, जो आतंकवाद और अपराध की दुनिया में एक कुख्यात नाम है, 1993 में मुंबई में हुए बम धमाकों के मुख्य षड्यंत्रकारी के रूप में पहचाना जाता है. 2003 में उसे वैश्विक आतंकवादी घोषित किया गया था और उसकी गिरफ्तारी पर 2.5 करोड़ डॉलर का इनाम […]

Sapna Didi had planned to kill Dawood Ibrahim: दाऊद इब्राहीम, जो आतंकवाद और अपराध की दुनिया में एक कुख्यात नाम है, 1993 में मुंबई में हुए बम धमाकों के मुख्य षड्यंत्रकारी के रूप में पहचाना जाता है. 2003 में उसे वैश्विक आतंकवादी घोषित किया गया था और उसकी गिरफ्तारी पर 2.5 करोड़ डॉलर का इनाम रखा गया था. दाऊद की धमक इतनी अधिक थी कि उसे चुनौती देने वाला कोई भी सामने नहीं आता था, लेकिन एक महिला, सपना दीदी, ने उसे खुली चुनौती दी. पत्रकार हुसैन जैदी की किताब ‘माफिया क्वीनस ऑफ मुंबई’ में सपना दीदी के बारे में विस्तार से बताया गया है.

इसे भी पढ़ें: उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप, बिहार में उड़ानें रद्द, झारखंड में स्कूल बंद

सपना दीदी का असली नाम अशरफ था और वह एक रूढ़िवादी मुस्लिम परिवार में मुंबई में पली-बढ़ी. अपने पति मेहदी खान के अपराधी दुनिया से जुड़ने के बारे में उसे तब पता चला जब मेहदी की हत्या मुंबई हवाई अड्डे पर कर दी गई थी. कहा जाता है कि दाऊद के आदेश पर ही मेहदी की हत्या हुई थी, क्योंकि उसने दाऊद के आदेशों का पालन करने से मना कर दिया था. अपने पति की मौत का बदला लेने के लिए सपना ने दाऊद के खिलाफ जंग छेड़ी. इसके बाद उसने अपना नाम अशरफ से बदलकर सपना दीदी रख लिया और उसने हथियार चलाने की ट्रेनिंग ली. इसके लिए उसने प्रतिद्वंद्वी गैंगस्टर हुसैन उस्तारा से मदद ली.

इसे भी पढ़ें: गोताखोरों की ऐतिहासिक खोज, लक्षद्वीप में मिला प्राचीन युद्धपोत

समय के साथ सपना दीदी ने दाऊद के व्यापार में हस्तक्षेप करना शुरू किया. वह हथियारों की तस्करी रोकने और मुंबई में अवैध गतिविधियों को खत्म करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने लगी. जैदी की किताब में यह भी बताया गया है कि सपना दीदी मुंबई के अंडरवर्ल्ड को पूरी तरह से जानती थी और दाऊद के कई गुर्गों के मन में उसने अपार डर पैदा किया. सपना ने कई जुआघरों और डांस बारों को बंद करने में अहम भूमिका निभाई, जो दाऊद के अवैध साम्राज्य का हिस्सा थे.

इसे भी पढ़ें: 16 साल का लड़का 10 साल की लड़की, इंस्टाग्राम पर प्यार अब फरार 

सपना दीदी ने दाऊद को शारजाह में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के दौरान मारने की योजना बनाई थी. दाऊद को इन मैचों में वीआईपी सेक्शन से देखने की आदत थी और सपना दीदी का प्लान था कि वह अपनी टीम को दाऊद पर हमला करने के लिए भेजेगी. दाऊद को मारने के लिए छतरियां और टूटी हुई बोतलों का इस्तेमाल किया जाने वाला था और सपना खुद दाऊद को निशाना बनाने की योजना बना रही थी. लेकिन इससे पहले कि सपना अपनी योजना को अंजाम देती, दाऊद के गुर्गों ने उसे ट्रैक कर लिया. 1994 में दाऊद के लोगों ने उसे मुंबई में उसके घर में ढूंढ लिया और बेरहमी से उसकी हत्या कर दी. सपना को 22 बार चाकू मारे गए और कोई भी उसकी मदद के लिए नहीं आया. अस्पताल पहुंचने से पहले ही सपना दीदी की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें: अंतरिक्ष में बीजों का उगना, इसरो ने दिखाया विज्ञान का नया चमत्कार!

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel