27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीजेपी का मुसलमानों को बड़ा तोहफा, सौगात-ए-मोदी अभियान की होगी शुरुआत

Saugat e Modi Yojana: बीजेपी ने ईद से पहले बड़ी सौगात दी है. पार्टी देशभर के मुसलमानों को सौगात-ए-मोदी देने जा रही है.

Saugat e Modi Yojana: बीजेपी इस बार अल्पसंख्यकों को साधने के लिए बड़ा प्लान तैयार कर रही है. बीजेपी सौगात-ए-मोदी अभियान लेकर आ रही है. इस अभियान के तहत पार्टी कार्यकर्ता देशभर के मुस्लिम, सिख और ईसाइयों के बीच जाएगी और फिर सौगात-ए-मोदी किट देगी. बीजेपी के कार्यकर्ता मस्जिदों के माध्यम से मुसलमानों को सौगात-ए-मोदी अभियान में किट बांटेगी.

क्या है सौगात-ए-मोदी अभियान?

पिछले रविवार को बीजेपी ने ‘सौगात-ए-मोदी’ अभियान का ऐलान किया, जिसका उद्देश्य गरीब और जरूरतमंद मुसलमानों को रमजान और ईद के मौके पर सहारा देना है. इस अभियान के तहत किट वितरित किए जाएंगे, जिनमें खाने-पीने की चीजों के साथ-साथ कपड़े, सेंवई, खजूर, ड्राई फ्रूट्स और चीनी शामिल होंगे. महिलाओं के लिए सूट के कपड़े और पुरुषों के लिए कुर्ता-पायजामा दिए जाएंगे। सूत्रों के अनुसार, प्रत्येक किट की कीमत लगभग 500 से 600 रुपये होगी.

जिला स्तर पर आयोजित होंगे ईद मिलन समारोह

इस अभियान के साथ ही जिला स्तर पर ईद मिलन समारोह का आयोजन भी किया जाएगा. इस पहल के बारे में जमाल सिद्दीकी ने कहा कि इसका उद्देश्य मुस्लिम समुदाय के बीच सशक्तीकरण और एकजुटता को बढ़ावा देना है. अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी यासिर जिलानी ने बताया कि ‘सौगात-ए-मोदी’ अभियान बीजेपी द्वारा मुस्लिम समुदाय के बीच कल्याणकारी योजनाओं को बढ़ावा देने और भाजपा व एनडीए के लिए राजनीतिक समर्थन जुटाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है. इस अभियान का मुख्य ध्यान रमजान और ईद के अवसर पर केंद्रित है, ताकि मुस्लिम समुदाय को एक सकारात्मक संदेश और समर्थन मिल सके.

यह भी पढ़ें.. पैसा देने में भारत से आगे निकला कंगाल पाकिस्तान, खबर जानकार रह जाएंगे हैरान

यह भी पढ़ें.. बाइक पर अंतिम बार दिखा सौरभ, मुस्कान के लिए लाया था खाना, वीडियो आया सामने

यह भी पढ़ें.. मुस्कान की ऐसी तड़प… जेलर के सामने रख दी ये मांग, जानकार सन्न रह जाएंगे आप

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel