23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sawan 2025 : यहां है दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग, विशाल गुफा में विराजमान हैं महादेव

Sawan 2025 : माधेश्वर महादेव एक विशाल चट्टानी पहाड़ी है, जिसे विश्व का सबसे बड़ा प्राकृतिक शिवलिंग माना जाता है. इसका विशाल आकार और अद्भुत प्राकृतिक सुंदरता हर किसी को आश्चर्यचकित कर देती है. यह स्थल धार्मिक आस्था के साथ-साथ प्राकृतिक सौंदर्य का अनूठा संगम प्रस्तुत करता है.

Sawan 2025  : छत्तीसगढ़ का जशपुर जिला प्राकृतिक सुंदरता और पर्यटन की अपार संभावनाओं से भरा हुआ है. यहां कई पर्यटन स्थल हैं, लेकिन सबसे खास है माधेश्वर महादेव पहाड़. इस पहाड़ को विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग माना जाता है. स्थानीय लोग इस पर्वत की दशकों से पूजा करते आ रहे हैं, जिससे यह धार्मिक आस्था का केंद्र बन गया है. यह दूर से ही लोगों को नजर आ जाता है. इसपर बड़ा सा ऊं नम: शिवाय भी लिखा हुआ है. सावन के महीने में दूर दूर से लोग यहां पूजा करने पहुंचते हैं.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कर रहे हैं खास प्रयास

कुनकुरी विकासखंड के मयाली गांव में स्थित माधेश्वर महादेव के दर्शन कई किलोमीटर दूर से किए जा सकते हैं. अब इसे पर्यटन मानचित्र पर लाने के लिए विधायक और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की ओर से प्रयास जारी हैं. यहां समय–समय पर कई धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. सीएम खुद इसी जिले से आते हैं. उनका गांव बगिया है जो जशपुर जिले में ही है. स्वदेश दर्शन योजना के तहत इसके विकास और सौंदर्यीकरण के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. इससे यह स्थल धार्मिक और पर्यटन दोनों दृष्टि से विकसित हो सकेगा.

पर्वत के नीचे एक विशाल गुफा भी है

कुनकुरी विकासखंड मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर मयाली गांव है. यहां स्थित माधेश्वर महादेव कटनी-गुमला नेशनल हाईवे और बतौली-चरईडांड़ स्टेट हाईवे के पास स्थित है. इस विशाल पर्वत की आकृति शिवलिंग जैसी है, जिसे स्थानीय आदिवासी और अन्य समाज के लोग वर्षों से महादेव का प्रतीक मानकर पूजते आ रहे हैं. पर्वत के नीचे एक विशाल गुफा भी स्थित है, जिसकी गहराई आज तक कोई नहीं नाप पाया. मान्यता है कि इसी गुफा में स्वयं महादेव निवास करते हैं, जिससे यह स्थान आस्था का केंद्र बना हुआ है.

शिवलिंग के सामने एक सुंदर जलाशय भी है

विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग के सामने एक सुंदर जलाशय भी स्थित है. वर्षों से इसके सौंदर्यीकरण की मांग की जा रही थी, जिसे अब मुख्यमंत्री ने पूरा किया है. स्थानीय लोगों का मानना है कि माधेश्वर महादेव का विकास होने से जशपुर में पर्यटन को उद्योग के रूप में बढ़ावा मिल सकता है. जिले में राजपुरी, रानीदाह, बेने, गुल्लू, कोतेबिरा, कैलाश गुफा, दरावघाघ सहित दर्जनों जलप्रपात हैं.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel