School Closed : मौसम विभाग, देहरादून ने 38 जून को उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. आपदा प्रबंधन के तहत सरकार ने राज्य में कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिन की छुट्टी घोषित की है जिससे बच्चों को परेशानी न हो. भारी बारिश की वजह से बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. यदि आप उत्तराखंड से हैं, तो सतर्क रहें और इस जानकारी को अपने आसपास के लोगों तक जरूर पहुंचाएं. आपदा प्रबंधन के सचिव विनोद कुमार सुमन ने कहा ‘कि प्रदेश में सरकारी/ गैर सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के साथ-साथ सभी आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे’
हिमाचल प्रदेश के इन जिलों में स्कूलों में छुट्टी
मौसम विभाग ने रविवार शाम को जारी चेतावनी में कहा है कि सोमवार शाम तक हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा, मंडी, सोलन और सिरमौर जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और शिमला में भी अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है. कुल्लू और चंबा जिलों में भी कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है. इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री सुक्खू ने कांगड़ा, मंडी, सिरमौर और सोलन के उपायुक्तों को निर्देश दिए हैं कि छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सोमवार को स्कूल बंद रखे जाएं.
स्थानीय मौसम कार्यालय ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है और पांच जुलाई तक बारिश जारी रहने का पूर्वानुमान जताया है. इसके अलावा, बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर और ऊना जिलों के हिस्सों में बाढ़ की चेतावनी दी गई है. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में 20 जून को मानसून की शुरुआत के बाद से बारिश संबंधी घटनाओं में अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि चार लोग लापता हैं.