23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

School Closed : 7 अगस्त तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश हुआ जारी

School Closed : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जिलाधिकारी के आदेश के अनुसार प्री-प्राइमरी से कक्षा 12 तक के सभी स्कूल 7 अगस्त 2025 तक बंद रहेंगे. 5 और 6 अगस्त को वाराणसी में स्कूल बंद रहेंगे. उत्तर प्रदेश के 13 जिलों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है.

School Closed : प्रयागराज में भारी बारिश और बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. इस वजह से जिलाधिकारी ने प्री-प्राइमरी से कक्षा 12 तक सभी स्कूलों को 7 अगस्त 2025 तक बंद रखने का आदेश दिया है. स्कूल प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि वे इस आदेश का पालन करें और डीबीटी, यू-डाइस प्लस सहित अन्य विभागीय कार्यों को घर से पूरा करें. आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है. सभी सरकारी मान्यता प्राप्त, सरकारी सहायता प्राप्त, आईसीएसई और सीबीएसई बोर्ड के हिंदी और अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि स्कूल 7 अगस्त 2025 तक बंद रखें.

5 और 6 अगस्त को वाराणसी में बंद रहेंगे स्कूल

इसके अलावा, वाराणसी में बाढ़ जैसी स्थिति को देखते हुए जिले के स्कूल अधीक्षक ने सोमवार को बताया कि सभी बोर्डों के कक्षा 12 तक के स्कूल 5 और 6 अगस्त को बंद रहेंगे. एक आधिकारिक बयान में स्कूल अधीक्षक ने कहा, “वाराणसी जिले में बारिश और बाढ़ की स्थिति नजर आ रही है. इसे देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुसार, जिले में चल रहे सभी बोर्डों (बेसिक शिक्षा परिषद, माध्यमिक शिक्षा परिषद, सीबीएसई, आईसीएसई और संस्कृत बोर्ड) के प्री-प्राइमरी से कक्षा 12 तक के सभी स्कूल 5 और 6 अगस्त को बंद रहेंगे. सभी प्रधानाचार्यों/मुख्याध्यापकों को आदेश का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.”

भारी बारिश और बैराजों से पानी छोड़ने के कारण आई समस्या

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारी बारिश और बैराजों से पानी छोड़े जाने के कारण प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर, झांसी, आगरा, कानपुर देहात और कानपुर सहित कई जिलों में नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. इस वजह से  लोगों को परेशानी हो रही है.

उत्तर प्रदेश के 13 जिलों में बाढ़

उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के कारण गंगा, यमुना और बेतवा सहित प्रमुख नदियां कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. प्रदेश के 13 जिले बाढ़ की स्थिति का सामना कर रहे हैं. राहत आयुक्त कार्यालय की एक रिपोर्ट के अनुसार, गंगा नदी वाराणसी, मिर्जापुर, गाजीपुर और बलिया में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जबकि यमुना औरैया, कालपी, हमीरपुर, प्रयागराज और बांदा में लाल निशान से ऊपर है. इसके अनुसार बेतवा नदी भी हमीरपुर में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.

यह भी पढ़ें : UP Flood: मानसून का कहर, उत्तर प्रदेश के 13 जिलों में बाढ़, गंगा-यमुना खतरे के निशान से ऊपर

इस समय राज्य के 13 जिले बाढ़ की स्थिति का सामना कर रहे हैं. इन जिलों में प्रयागराज, जालौन, औरैया, हमीरपुर, मिर्जापुर, वाराणसी, कानपुर देहात, बलिया, बांदा, इटावा, फतेहपुर, कानपुर नगर और चित्रकूट शामिल हैं.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel