27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत में हरित क्रांति के जनक वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन का निधन, पढ़ें उनसे जुड़ी 20 बड़ी बातें…

M. S. Swaminathan: भारत की हरित क्रांति के जनक माने जाने वाले एम एस स्वामीनाथन का निधन हो गया. वह 98 वर्ष के थे. बताया जा रहा है कि वो काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. इसी बीच गुरुवार को चेन्नई में उनका निधन हो गया.

M. S. Swaminathan: भारत की हरित क्रांति के जनक माने जाने वाले एम एस स्वामीनाथन का गुरुवार को निधन हो गया. वह 98 वर्ष के थे. बताया जा रहा है कि वो काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. इसी बीच गुरुवार को चेन्नई में उनके आवास पर उनका निधन हो गया. बता दें कि एम एस स्वामीनाथन ने धान की अधिक उपज देने वाली किस्मों को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे यह तय करने में मदद मिली कि भारत के कम आय वाले किसान अधिक उपज पैदा करें.

कृषि विज्ञान में गहरी रुचि

बता दें कि 7 अगस्त, 1925 को स्वामीनाथन का जन्म कुंभकोणम में हुआ था. कृषि विज्ञान में उनकी गहरी रुचि, स्वतंत्रता आंदोलन में उनके पिता की भागीदारी और महात्मा गांधी के प्रभाव ने उन्हें इस विषय में उच्च अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने दो स्नातक डिग्रियां प्राप्त की थी, जिसमें से एक कृषि महाविद्यालय, कोयंबटूर (अब, तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय) से थी. बता दें कि उनकी तीन बेटियां हैं – सौम्या स्वामीनाथन, मधुरा स्वामीनाथन और नित्या राव. हालांकि, उनकी पत्नी मीना स्वामीनाथन की मृत्यु पहले ही हो गई थी.

डॉ. स्वामीनाथन और ‘हरित क्रांति’

डॉ. स्वामीनाथन ने ‘हरित क्रांति’ की सफलता के लिए दो केंद्रीय कृषि मंत्रियों, सी. सुब्रमण्यम (1964-67) और जगजीवन राम (1967-70 और 1974-77) के साथ मिलकर काम किया, एक ऐसा कार्यक्रम जिसने रासायनिक-जैविक प्रौद्योगिकी के अनुकूलन के माध्यम से गेहूं और चावल की उत्पादकता और उत्पादन में क्वांटम छलांग का मार्ग प्रशस्त किया. प्रसिद्ध अमेरिकी कृषि वैज्ञानिक और 1970 के नोबेल पुरस्कार विजेता नॉर्मन बोरलाग की गेहूं पर खोज ने इस संबंध में एक बड़ी भूमिका निभाई थी.

एम एस स्वामीनाथन के जीवन के 20 अनोखी बातें

  1. स्वामीनाथन के पिता एम के सांबशिवन एक सर्जन और महात्मा गांधी के अनुयायी थे. उन्होंने स्वदेशी आंदोलन और तमिलनाडु में मंदिर प्रवेश आंदोलन में भाग लिया. इससे स्वामीनाथन के मन में छोटी उम्र में ही सेवा का विचार आ गया.

  2. अपने पैतृक शहर के एक स्थानीय स्कूल से मैट्रिक करने के बाद, उन्होंने एक मेडिकल स्कूल में प्रवेश लिया. लेकिन, 1943 के बंगाल के अकाल ने उनका मन बदल दिया और उन्हें कृषि अनुसंधान में शामिल कर लिया.

  3. मद्रास कृषि कॉलेज में दाखिला लेने से पहले उन्होंने तिरुवनंतपुरम के महाराजा कॉलेज से जूलॉजी में स्नातक पाठ्यक्रम पूरा किया. यहां उन्होंने कृषि विज्ञान में स्नातक की डिग्री हासिल की. इसके बाद, वह पादप प्रजनन और आनुवंशिकी में स्नातकोत्तर की पढ़ाई करने के लिए नई दिल्ली में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) चले गए.

  4. पीजी हासिल करने के बाद, उन्होंने यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण की और आईपीएस के लिए योग्यता प्राप्त की. हालांकि, उन्होंने आलू आनुवंशिकी पर अपना शोध जारी रखने के लिए नीदरलैंड के वैगनिंगेन कृषि विश्वविद्यालय में यूनेस्को फ़ेलोशिप लेने का विकल्प चुना.

  5. इसके बाद वे कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर में चले गए और 1952 में पीएचडी की उपाधि प्राप्त की. इसके बाद, वे विस्कॉन्सिन विश्वविद्यालय में एक शोधकर्ता के रूप में काम करने चले गए. हालांकि, वह 1954 में यहां काम करने के लिए भारत लौट आए. उन्होंने IARI में अपना शोध जारी रखा.

  6. 1972 और 1979 के बीच, वह भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के महानिदेशक थे. वहां रहते हुए, उन्होंने भारत के राष्ट्रीय पादप, पशु और मछली आनुवंशिक संसाधन ब्यूरो का गठन किया.

  7. उन्होंने भारतीय वन सर्वेक्षण (एफएसआई) के परिवर्तन में भी भूमिका निभाई.

  8. हरित क्रांति कृषि क्षेत्र में कदमों और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण की एक श्रृंखला को संदर्भित करती है जिससे कृषि उत्पादकता में भारी वृद्धि हुई. उठाए गए कदमों में अनाज की उच्च उपज वाली किस्मों को विकसित करना, उर्वरकों और कीटनाशकों का उपयोग करना, कीट-प्रतिरोधी फसलों का विकास करना, उन्नत आनुवंशिकी वाले संकर बीजों का उपयोग करना आदि शामिल हैं. हालांकि हरित क्रांति भारत तक ही सीमित नहीं थी और इसे कई विकासशील देशों में लागू किया गया था, लेकिन यह भारत में सबसे अधिक सफल रही. दुनिया भर में हरित क्रांति के जनक अमेरिकी कृषिविज्ञानी नॉर्मन बोरलॉग थे, भारत में यह सम्मान स्वामीनाथन को इस क्षेत्र में उनकी अग्रणी भूमिका के लिए दिया गया है.

  9. इन विशाल प्रयासों के कारण, भारत, जहां राज के दौरान अकाल आम बात थी, ने ‘हरित क्रांति’ के लागू होने के बाद से एक भी अकाल नहीं देखा है.

  10. 1981 से 85 तक, वह खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ) के स्वतंत्र अध्यक्ष थे.

  11. 1984 से 90 तक, वह IUCN (प्रकृति और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के लिए अंतर्राष्ट्रीय संघ) के अध्यक्ष थे.

  12. 1988 – 96 तक, वह वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर-इंडिया के अध्यक्ष थे.

  13. 2001 में, वह सुंदरबन विश्व धरोहर स्थल में जैव विविधता प्रबंधन पर भारत-बांग्लादेश संयुक्त परियोजना के लिए क्षेत्रीय संचालन समिति के अध्यक्ष थे.

  14. वह कई अंतरराष्ट्रीय संगठनों में कई पदों पर रह चुके हैं. उन्होंने कई बार कृषि संबंधी मुद्दों पर भारत सरकार को सलाह भी दी. उन्होंने बायोस्फीयर रिजर्व के ट्रस्टीशिप प्रबंधन की अवधारणा शुरू की. उन्होंने मन्नार की खाड़ी बायोस्फीयर रिजर्व ट्रस्ट को क्रियान्वित किया.

  15. उन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय पुरस्कार और सम्मान जीते हैं.

  16. उन्हें जैविक विज्ञान के लिए 1961 में शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार मिला. भारत सरकार ने 1989 में स्वामीनाथन को पद्म विभूषण से सम्मानित किया.

  17. 1971 में, उन्हें सामुदायिक नेतृत्व के लिए रेमन मैग्सेसे पुरस्कार मिला. उन्हें 1999 में यूनेस्को महात्मा गांधी स्वर्ण पदक भी मिला.

  18. भारत में किसानों की आत्महत्या के गंभीर मुद्दे को संबोधित करने के लिए सरकार ने 2004 में स्वामीनाथन की अध्यक्षता में राष्ट्रीय किसान आयोग (एनसीएफ) का गठन किया.

  19. उन्होंने एम. एस. स्वामीनाथन रिसर्च फाउंडेशन की स्थापना की, जो एक गैर सरकारी संगठन है जो विशेष रूप से ग्रामीण महिलाओं के लिए आर्थिक विकास रणनीतियों को विकसित और बढ़ावा देता है.

  20. 1979 में उन्हें भारत सरकार के कृषि मंत्रालय का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया.

Aditya kumar
Aditya kumar
I adore to the field of mass communication and journalism. From 2021, I have worked exclusively in Digital Media. Along with this, there is also experience of ground work for video section as a Reporter.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel