Naxalites Killed: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए हैं. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह मुठभेड़ जिले के किस्टाराम थाना क्षेत्र में हुई, जहां सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच अभी भी रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है.
जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों को इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की खबर मिली थी, जिसके बाद शुक्रवार को जिला रिजर्व गार्ड (DRG) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम को अभियान के लिए रवाना किया गया. अभियान के दौरान शनिवार सुबह नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में जवानों ने भी मुस्तैदी से कार्रवाई की.
अब तक दो नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है. अधिकारियों का कहना है कि मुठभेड़ स्थल और आसपास के क्षेत्रों में अभी भी तलाशी अभियान चल रहा है, ताकि छिपे हुए नक्सलियों का पता लगाया जा सके.
इसे भी पढ़ें: वाह रे कलयुगी बेटी! मां को पीटा, पैर में काटा, दर्द से चीखती रही लाचार मां, वीडियो देख फट जाएगा कलेजा!