Seema Haider : मोदी सरकार के पाकिस्तानियों को वापस भेजने के आदेश के बाद सीमा हैदर का बयान आया है. उसने प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से भारत में रहने की इजाजत मांगी है. सीमा ने कहा कि वह पहले पाकिस्तान की बेटी थी, लेकिन अब भारत की बहू बन चुकी है. करीब दो साल पहले सीमा अपने चार बच्चों के साथ अवैध रूप से भारत आई थी और अब गौतमबुद्ध नगर में सचिन मीणा के साथ रह रही है. सीमा का दावा है कि उसने सचिन से शादी करने के बाद हिंदू धर्म अपना लिया है.
पहले पाकिस्तान की बेटी थी: सीमा
सीमा ने शुक्रवार शाम इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. इसमें एक व्यक्ति ने उससे सवाल किया, तो सीमा ने जवाब दिया, ‘‘मैं पाकिस्तान नहीं जाना चाहती, सर…’’ फिर उस व्यक्ति ने पूछा कि वह प्रधानमंत्री मोदी से क्या कहना चाहेंगी. इस पर सीमा ने कहा, ‘‘मैं मोदी जी और योगी जी से गुहार लगाना चाहती हूं कि मैं उनकी शरण में हूं, उनकी अमानत हूं. पहले पाकिस्तान की बेटी थी, लेकिन अब भारत की बहू हूं. मुझे भारत में रहने दिया जाए.’’
सीमा ने इसी साल 18 मार्च को एक बेटी को जन्म दिया था. वह पाकिस्तान के सिंध प्रांत के जैकोबाबाद की रहने वाली है. मई 2023 में वह अपने बच्चों के साथ कराची से घर छोड़कर नेपाल के रास्ते भारत आ गई थी. जुलाई में वह तब चर्चा में आई, जब भारतीय अधिकारियों ने उसे उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के रबूपुरा इलाके में 27 साल के सचिन के साथ रहते हुए पकड़ा. बताया जाता है कि दोनों की जान-पहचान 2019 में ऑनलाइन गेम खेलते समय हुई थी.
पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर से चार बच्चे हैं सीमा को
सीमा के पाकिस्तान में अपने पति गुलाम हैदर से चार बच्चे हैं. गुलाम ने अपने बच्चों की कस्टडी पाने के लिए एक भारतीय वकील की मदद ली थी. जुलाई 2023 में सीमा और सचिन को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. सीमा पर भारत में अवैध तरीके से आने का आरोप लगा, जबकि सचिन पर उसे पनाह देने का केस दर्ज हुआ। बाद में दोनों को जमानत पर छोड़ दिया गया.