24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीबीसी डॉक्यूमेंट्री: SFI ने चलाई बीबीसी डॉक्यूमेंट्री तो जवाब में ABVP ने दिखाई द कश्मीर फाइल्स

BBC Documentary: एसएफआई की ओर से दिखाए गए इंडिया- द मोदी क्वेश्चन के बाद एबीवीपी के छात्रों ने आज विश्वविद्यालय परिसर में द कश्मीर फाइल्स का प्रदर्शन किया.

BBC Documentary: हैदराबाद विश्वविद्यालय में कल यानी गुरुवार को स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) ने बीबीसी के विवादास्पद वृत्तचित्र की स्क्रीनिंग का आयोजन किया था. इसके जवाब में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की छात्र शाखा एबीवीपी (ABVP) की ओर से विश्वविद्यालय परिसर में विवादास्पद फिल्म द कश्मीर फाइल्स का प्रदर्शन किया. गौरतलब है कि केंद्र सरकार की ओर से बीबीसी के वृत्तचित्र इंडिया : द मोदी क्वेश्चन के प्रदर्शन पर रोक लगाई हुई है. वहीं, बीबीसी डॉक्यूमेंट्री को लेकर हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एसएफआई और ABVP के छात्रों के बीच आपस में भिड़ंत की भी खबर है.

एसएफआई ने कही यह बात: वहीं, एसएफआई ने बाद में सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि एसएफआई के आह्वान पर गणतंत्र दिवस के मौके पर इंडिया- द मोदी क्वेश्चन डॉक्यूमेंट्री की सफल स्क्रीनिंग की झलकियां. एसएफआई ने कहा कि इसे देखने के लिए 400 से अधिक छात्र आए, जिन्होंने दुष्प्रचार और अशांति पैदा करने के एबीवीपी के प्रयासों को विफल कर दिया. एसएफआई छात्र समुदाय को सलाम करता है जो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और परिसर में लोकतंत्र के लिए खड़े हुए हैं.

ABVP ने किया द कश्मीर फाइल्स का प्रदर्शन: एसएफआई की ओर से दिखाए गए इंडिया- द मोदी क्वेश्चन के बाद एबीवीपी के छात्रों ने आज विश्वविद्यालय परिसर में द कश्मीर फाइल्स का प्रदर्शन किया. गौरतलब है कि विवेक अग्निहोत्री द्वारा लिखित और निर्देशित यह फिल्म पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा कश्मीरी हिंदुओं की हत्याओं के बाद कश्मीर से कश्मीरी हिंदुओं के पलायन को दर्शाती है.

जेएनयू में हुआ था जमकर जमकर बवाल: गौरतलब है कि इससे पहले जेएनयू में पीएम मोदी पर प्रतिबंधित बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग के दौरान जमकर बवाल हुआ था. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्रों ने बीते दिन बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग करने की घोषणा की थी. लेकिन इसके बाद वहां हंगामा हो गया. जेएनयू के छात्रों ने आरोप लगाया कि एबीवीपी की ओर से पथराव किया गया. जिसके बाद जेएनयू के छात्रों ने वसंत कुंज पुलिस थाने की ओर मार्च किया, और थाने के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया था.

भाषा इनपुट के साथ 

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel