24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Shambhu Border Video : किसानों के तंबुओं पर चला बुलडोजर, मीटिंग से लौट रहे नेता हिरासत में

Shambhu Border Video : पंजाब पुलिस ने शंभू और खनौरी सीमा से किसानों को हटा दिया है. पुलिस की कार्रवाई का वीडियो भी सामने आया है.

Shambhu Border Video : पंजाब पुलिस ने एक साल से अधिक समय से डेरा डाले किसानों को शंभू और खनौरी सीमा पर स्थित धरना स्थल से हटा दिया है. किसानों को हटाने के बाद का वीडियो सामने आया है. इसे न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि  धरना स्थल पर बुलडोजर चलाया जा रहा है. देखें वीडियो

इससे पहले पुलिस ने किसान नेता सरवन सिंह पंधेर और जगजीत सिंह डल्लेवाल सहित कई किसान नेताओं को हिरासत में लिया था. ये नेता केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के बाद लौट रहे थे. पुलिस सूत्रों ने बुधवार देर रात बताया कि अस्थायी ढांचों और मंचों को हटाया गया है. किसानों द्वारा खड़ी ट्रॉलियों और अन्य वाहनों को हटाने के बाद प्रदर्शन स्थल को खाली करा दिया गया है.

बाधित सड़कों पर यातायात कब होगा बहाल?

यह पूछे जाने पर कि बाधित सड़कों पर यातायात कब बहाल होगा?  तो एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पंजाब की तरफ की सड़क खाली होने के बाद यातायात की बहाली इस बात पर निर्भर करेगी कि हरियाणा सरकार अवरोधक कब हटाती है.

19031 Pti03 19 2025 000442A
Ambala: police detain farmers and dismantle their camps at the protest site at ambala border

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Aurangzeb Tomb Nagpur : ओडिशा के मंदिरों पर थी औरंगजेब की नजर, आज उसके कब्र पर मचा बवाल

13 फरवरी से सीमा पर डेरा डाले हुए थे किसान

संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के नेतृत्व में प्रदर्शनकारी किसान दिल्ली कूच करने से रोके जाने के बाद पिछले साल 13 फरवरी से पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू (शंभू-अंबाला) और खनौरी (संगरूर-जींद) सीमा पर डेरा डाले हुए थे.

19031 Pti03 19 2025 000441B
Ambala: police dismantle farmers’ camps at the protest site at ambala border

किसानों के खिलाफ कायराना कार्रवाई : कांग्रेस

कांग्रेस ने कई किसान नेताओं को हिरासत में लिए जाने की निंदा की. इसे आम आदमी पार्टी (आप) नीत पंजाब सरकार का कायरतापूर्ण काम बताया. वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने मामले पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि पंजाब के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि सरकार ने बैठक के बहाने नेताओं को बुलाकर उन्हें गिरफ्तार किया हो.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel