24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘भारत ही मर जाएगा, तो फिर कौन जिंदा बचेगा?’ कांग्रेस से वफादारी को लेकर उठ रहे सवालों पर थरूर का करारा जवाब

Shashi Tharoor: शशि थरूर ने बयान देते हुए देश की सुरक्षा को सर्वोच्च बताया. उनका कहना है कि जब भी देश की बात आएगी, तो उनके लिए हमेशा पहले देश रहेगा. राजनीतिक पार्टियों में मतभेद हो सकते हैं, लेकिन जब देश की सुरक्षा पर बात हो तो सभी दलों को सारे मतभेद भुलाकर एक साथ खड़े होने की जरूरत है.

Shashi Tharoor: कांग्रेस नेता और तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने शनिवार को बयान देते हुए राष्ट्र की सुरक्षा को सबसे ऊपर बताया. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बात करते हुए केंद्र सरकार और सेना द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की. साथ ही समर्थन में कहा कि देश किसी भी राजनीतिक पार्टी से कई गुणा अधिक महत्वपूर्ण है. उन्होंने जवाहरलाल नेहरू द्वारा कही गई बात का हवाला देते हुए कहा, “अगर भारत ही मर जाएगा, तो फिर कौन जिंदा बचेगा?” उन्होंने साफ किया है कि वह पार्टी का सम्मान करते हैं, लेकिन जब बात देश की सुरक्षा पर आएगी तो उनके लिए सबसे पहले देश है.

“अगर भारत ही मर जाएगा, तो फिर कौन जिंदा बचेगा?”- शशि थरूर

शशि थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया. वीडियो के माध्यम से उन्होंने बताया कि हाल ही में वह कोच्चि गए थे, जहां एक स्कूल के छात्र ने उनसे देश की सुरक्षा को लेकर एक सवाल पूछा. जिसके जवाब में देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू द्वारा कही गई बात का हवाला देते हुए थरूर ने कहा कि “अगर भारत ही मर जाएगा, तो फिर कौन जिंदा बचेगा?”

राजनीतिक दलों को सारे मतभेद भुलाकर एक साथ खड़ा होना चाहिए

उन्होंने कहा कि जब बात देश की हो तो सभी राजनीतिक दलों को सारे मतभेद भुलाकर एक साथ खड़ा होना जरूरी है. थरूर ने कहा कि राजनीतिक दल देश को बेहतर बनाने का केवल जरिया है. यदि कोई कदम देश के हित में है, तो उसका समर्थन करना बेहद जरूरी है. उनका कहना है कि उनकी नजर में सबसे पहले भारत है, फिर बाकी सब.

अलोचना को लेकर शशि थरूर ने क्या कहा?

शशि थरूर ने कहा कि बहुत लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने सरकार और सेना के फैसलों का समर्थन किया, लेकिन उन्हें लगता है कि उन्होंने जो कहा, वो भारत के लिए सही है. उन्होंने कहा कि जब वे भारत का नाम लेते हैं, तो उसमें संपूर्ण भारत के निवासी आते हैं, न कि सिर्फ कांग्रेस या अन्य कोई पार्टी. थरूर ने साफ कर दिया है कि जब भी देश की बात आएगी, वह हमेशा देश के साथ खड़े रहेंगे.

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel